भारत स्काउट गाइड के आत्मरक्षा प्रशिक्षण में सिखाए सेल्फ डिफेंस के गुर
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बूंदी के तत्वावधान में चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि शिविर के अंतर्गत मंगलवार को सेल्फ डिफेंस कोर्स का शुभारंभ हुआ। पुलिस विभाग की ट्रेनर गिरजा सैनी ने जीवन में आत्मरक्षा तकनीक की आवश्यकता और महत्व के साथ संभागियों को सेल्फ डिफेंस के प्रायोगिक गुर सिखाए।
समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया कि बालिका सशक्तिकरण की श्रृंखला में पुलिस विभाग के सहयोग से विशेष रूप से बालिकाओं को असुरक्षा या विषमतम परिस्थितियों का सामना करने हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्रदान किया जा रहा है। स्काउट प्रांगण में सचिव सतीश कुमार जोशी के सानिध्य में कोर्स सेल्फ डिफेंस की आवश्यकता व महत्व से परिचित करवाने के बाद प्रायोगिक सत्र में ट्रेनर गिरजा सैनी ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाएं कमजोर नहीं है वे अपनी अंतर्निहित शक्ति को पहचाने और उसे जागृत करें। बालिकाएं स्वयं शक्ति स्वरूपा हैं किसी भी परिस्थिति में अपने आप को अन्य से कमजोर न समझें। सत्र में पंच सहित विभिन्न आत्मरक्षा तकनीक का प्रायोगिक अभ्यास करवाया गया।
इससे पूर्व शिविर संचालक विश्वजीत जोशी, गाइड कैप्टन रजिया खातून व समरीन नाज,शिक्षा विभाग के इंग्लिश स्पोकन ट्रेनर लक्ष्मी नारायण सैनी, शीतल राठौर,अंशिका श्रृंगी, नंदनी किराड़ द्वारा स्काउट कला, चित्रकला पेंटिंग, मेहंदी, हैंडीक्राफ्ट, ब्यूटी पार्लर, सिलाई विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया।