ताजातरीनश्योपुर

महाविद्यालयीन विद्यार्थियों का संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>पीएम एक्सीलेंस कॉलेज श्योपुर के 3 तथा आदर्श कन्या महाविद्यालय के 2 विद्यार्थियों का चयन संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। मुरैना पुलिस लाइन स्थित बैडमिंटन कोर्ट पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महाविद्यालय मुरैना एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरैना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के 4 छात्रों द्वारा पुरूष वर्ग में एवं 3 छात्राओ सहित कन्या आदर्श कन्या महाविद्यालय की 3 छात्राओं द्वारा महिला वर्ग में अपने अपने महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया गया था। उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के अग्रिम सिंह चौहान (पुरुष वर्ग), निकिता किरार एवं कायनात अंसारी ( महिला वर्ग) में संभागीय प्रतियोगिता के लिए मुरैना जिले की टीम में अपनी जगह बनाई है। इसी प्रकार आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर की छात्रा वसुंधरा गर्ग एवं जया ढोटिया (महिला वर्ग) ने संभागीय प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया है। टीम मैनेजर के रूप में शासकीय कॉलेज ढोढर की खेल अधिकारी सुश्री आरती चौधरी ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर पीएम एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विपिन बिहारी शर्मा, शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार दोहरे, डॉ. ओ पी शर्मा एनएसएस प्रभारी, खेल प्रभारी कन्या महाविद्यालय प्रो. निशा वर्मा, खेल अधिकारी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर डॉ. मनु प्रताप सिंह भदौरिया एवं खेल अधिकारी शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय हीरा सिंह ने आज सभी खिलाड़ियों के संयुक्त रूप से बैठक कर सभी को बधाईयां प्रेषित की एवं आगामी संभागीय स्तर पर उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।