ताजातरीनराजस्थान

मॉक विधानसभा में जोश के साथ अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें चयनित बालक – रामकिशेर मीणा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान सरकार के महत्वपूर्ण 14 कौशलों पर जिला स्तर पर चयनित 4 बालक व बालिकाओं को मॉक विधानसभा में बूंदी जिले का नेतृत्व करने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामकिशोर मीणा ने माला पहनाकर जिला मुख्यालय से रवाना किया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामकिशोर मीणा ने कहा कि ये क्षण इतिहास में प्रथम अवसर है और यह विद्यार्थी जीवन में राजस्थान की विधानसभा में मॉक मंत्रिमंडल व विधायकों के रूप में अपना प्रस्तुतीकरण देंगे। उन्होंने कहा कि मॉक विधानसभा में आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें ताकि हमारे बूंदी जिले का नाम रोशन हो।
प्रबल कार्यक्रम प्रतियोगिता में चयनित अलोद के निधि जैन, नमाना की वंशिका जैन, तलवास के धीरज बैरवा एवं सुवासा राउमावि के करण मेघवाल प्रबल कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी के साथ जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। इससे पूर्व चयनित विद्यार्थियों को व्याख्याता जयप्रकाश त्रिपाठी, सुमित विजयवर्गीय, रणजीत खींची, दीपक शर्मा, शोभना तिवारी, निधि जैन, आशा शर्मा ने मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर एसीडीओ धनराज मीणा, एडीपीसी दलीप सिंह गुर्जर, एपीसी सुनीता कटारा, प्रोग्राम अधिकारी सुनील कुमावत व राजेश चतुर्वेदी सहित अभिभावक भी मौजूद रहे।