क्राइमताजातरीनमध्य प्रदेश

शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दतिया। दुरसडा थाना क्षेत्र मे चार माह से फरार आरोपी शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दुरसडा पुलिस की कार्यवाही। फरियादी राधेश्याम (परिवर्तित नाम) निवासी ग्राम ककरौआ ने उपस्थित थाना आकर चार माह पहले रिपोर्ट की कि उसकी नाबालिक पुत्री कुमारी रेखा (परिवर्तित नाम) उम्र 15 वर्ष को आरोपी राजकुमार कुशवाहा पुत्र प्रकाश कुशवाह शादी का झांसा देकर भगा कर ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना दुरसङा में अपराध क्रमांक 25/20 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

 

बालक/ बालिका की दस्तियाबी हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं एसडीओपी भांडेर मोहित सिंह यादव के कुशल निर्देशन में थाना दूरसड़ा पुलिस द्वारा थाना खटिया जिला मंडला से नाबालिग अपहृत कुमारी रेखा (परिवर्तित नाम) उम्र 15 साल को दस्तयाब कर पूछताछ की गई ।प्रकरण में आए साक्ष्यो के आधार पर धारा 366, 376(2) एनई भादवी 3/4 पास्को एक्ट का इजाफा कर आरोपी राजकुमार कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई।

 

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि मोहर सिंह मंडेलिया,, प्र.आर. रघुवीर सिंह जाट, आर. संजीव शर्मा, आर.चंद्रप्रकाश, आर.सौरव बाजपेई एवं मं.आर. पिंकी डाबर की सराहनीय भूमिका रही ।