क्राइममध्य प्रदेश

855 किलोग्राम महुआ लाहन, 15 लीटर हाथ भट्टी, 74 पाव देशी मदिरा व 4 पाव गोवा व्हिस्की जब्तSeized 855 kg mahua lahan, 15 liter hand furnace, 74 pav country liquor and 4 pav Goa whiskey

नरसिहंपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर ऋजु बाफना के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वृत्त गाडरवारा के पतलोन, पटेल वार्ड, माता मोहल्ला एवं मेहगवां में दबिश दी गई। इस दौरान 855 किलोग्राम महुआ लाहन (शराब बनाने का कच्चा माल), 15 लीटर हाथ भट्टी, 74 पाव देशी मदिरा एवं 4 पाव गोवा व्हिस्की जब्त की गई। जब्त की गई सामग्री का अनुमानित मूल्य 53 हजार 975 रुपये है।

855 किलोग्राम महुआ लाहन, 15 लीटर हाथ भट्टी, 74 पाव देशी मदिरा व 4 पाव गोवा व्हिस्की जब्तSeized 855 kg mahua lahan, 15 liter hand furnace, 74 pav country liquor and 4 pav Goa whiskey

अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये। कार्रवाई के दौरान मौके पर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत- मुचलके पर रिहा किया गया।