ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

स्काउट गाइड का द्वितीय सौपान जांच शिविर आयोजित 200 से अधिक स्काउट गाइड हुए शामिल

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-भारत स्काऊट एवं गाइड जिला संघ श्योपुर द्वारा जिले के वार्षिक कार्यक्रमानुसार शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट  एमएल गर्ग के मार्गदर्शन में श्योपुर एवं कराहल विकासखंड के लिए द्वित्तीय सोपान जाँच शिविर का आयोजन 8 जनवरी से 12 जनवरी तक जिला संघ कार्यालय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर में किया गया। इस शिविर में 200 से अधिक स्काउट एवं गाइड शामिल हुए।
संचालक मण्डल के रूप में शिविर संचालक के प्रसाद शर्मा, सहायक संचालक  डीके सक्सेना, जिला आयुक्त  सुग्रीव लाल जाटव, जिला सचिव  रोशनलाल गर्ग, ओवाई एमएस कॉर्डिनेटर  शैलिंद्र शर्मा, डीओसी  ओपी सिकरवार, जिला मुख्यालय आयुक्त  रामसिंह मीना, जिला आयुक्त रेंजर सुश्री रीना प्रजापति, सुश्री काजोल माहौर,  पवन गोयल, श्रीमती चंद्रा मंगल,  नरोत्तम प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी  एमएल गर्ग द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर के अंतिम दिन जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सूर्य नमस्कार कार्य क्रम में समस्त स्काऊट एवं गाइड ने सहभागिता की एवं बैंड वादन भी किया। इस दौरान पांच दिवसीय शिविर टेस्टिंग कैंप में की गई विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे पायनियरिंग, बिना बर्तनों के खाना बनाना, गैजेट्स बनाना, सिगनलिंग, अनुमान लगाना आदि की जांच जिला मुख्यालय से नियुक्त संचालक मंडल द्वारा की गयी।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्कृष्ट विद्यालय श्योपुर के प्राचार्य श्री सीताराम आदिवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुक्त  डीके सक्सेना द्वारा की गयी। श्री सक्सेना द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आगामी समय में श्योपुर विकासखंड में ही संभाग स्तरीय तृतीय सोपान जांच शिविर आयोजित करने के प्रयास किए जाएंगे, जिससे कि विकासखंड श्योपुर में स्काउट गाइड गतिविधियो का लाभ सभी स्काऊट एवं गाइड को मिल सके।
जिला स्तरीय शिविर में सफल हुए स्काउट गाइड 9 महीने बाद आगामी संभाग स्तरीय जाँच शिविर में प्रतिभागिता करेंगे जिनको सफल होने के उपरांत 9 महीने बाद राज्य स्तरीय राज्यपाल अवार्ड जाँच शिविर में शामिल होने का मौका मिलेगा, उत्तीर्ण स्काऊट एवं गाइड को राज्यपाल द्वारा राज्यपाल पदक से सम्मानित किया जाएगा एवं इसके उपरांत यदि प्रतिभागी राज्यपाल पदक प्राप्त कर लेते हैं तो राष्ट्रपति पदक हेतु जाँच शिविर में प्रतिभागिता करेंगे तथा उसमें सफल होने के उपरांत महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। स्काउट गाइड एक ऐसा स्वैच्छिक आंदोलन है जिसमें विद्यार्थी अपने जीवन काल में अनुशासन को सीखने के साथ-साथ राष्ट्रपति पदक तक प्राप्त कर सकता है जो की आने वाले समय में उनकी नौकरियां में कॉलेज में एडमिशन की पात्रता में एवं कई राज्यों में अंक सूची में विशेष अधिभार अंक के रूप में भी सर्वमान्य है। शिविर के सफलता पूर्ण आयोजन पर जिला अध्यक्ष  ब्रजेश गर्ग, जिला मुख्य आयुक्त  दुर्गालाल विजय, संयुक्त संचालक  दीपक पांडे, सहायक राज्य संगठन आयुक्त सुखदेव सिंह चौहान, आदि द्वारा समस्त टीम को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की गयी हैं।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com