अनुशासित जीवन सिखाती है स्काउटिंग- तेजकंवर
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बूंदी के पेच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड भवन पर आयोजित तीन दिवसीय द्वितीय तृतीय सोपान स्काउट व निपुण रोवर शिविर बुधवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ सम्पन्न हुआ। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में स्काउट गाइड की डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर मुख्य अतिथि तथा हट्टीपुरा सरपंच दुर्गा लाल मीणा विशिष्ट अतिथि थे। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए तेज कंवर ने कहा कि अनुशासन जीवन की पहली आवश्यकता है जिसके माध्यम से नई पीढ़ी को स्काउटिंग में जीना सिखाया जाता है। उन्होंने व्यक्तित्व विकास में स्काउटिंग की भूमिका पर प्रकाश डाला।
स्काउट गाइड ने निर्गुण सगुण भजन सुमधुर संगीत की स्वर लहरियों के बीच में विभिन्न धर्मों की प्रार्थनाओं के साथ, सरस्वती वंदना, नामधुन व रामधुन की प्रस्तुतियों द्वारा सर्वधर्म सद्भाव पूर्ण वातावरण का निर्माण किया। एहसान व साहिल ने इस्लाम प्रार्थना, संभागियों ने वैदिक प्रार्थना, मुख्य अतिथि तेजकंवर ने “हर देश मे तू हर वेश में तू” देवी सैनानी ने “मेरे मालिक की दुकान में …” भजन का भव्य गायन किया। मौन प्रार्थना के साथ यूक्रेन रूस युद्ध में मरने वालों तथा अन्य दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की गई ।शंभू दयाल शर्मा ने शांति पाठ के साथ विश्व में सर्वत्र शांति की मंगल कामना की। शिविर संचालक राजेंद्र प्रसाद सरोया व शंभू दयाल शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए लीडर ट्रेनर देवी सिंह सेनानी ने स्कार्फ़ पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया व आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संयुक्त सचिव सर्वेश तिवारी ने किया।
इस अवसर पर सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग, संयुक्त सचिव सर्वेश तिवारी, शिविर संचालक राजेंद्र प्रसाद सरोया, प्रशिक्षक दल के ट्रेनिंग काउंसलर शंभू दयाल शर्मा, बुद्धि प्रकाश पुंडीर, जितेंद्र कुमार शर्मा, हंसराज चौधरी, ओंकार सिंह हाड़ा, गाइड कैप्टन रजिया खातून व रोवर्मेटआतिश वर्मा सहित शिविरार्थी स्कॉउट्स ने विभिन्न प्रार्थनाएं व भजनो की प्रस्तुति दी ।