नई पीढ़ी में नैतिक मूल्यों का सृजन कर उन्हें दिशा बोध प्रदान करती है स्काउटिंग – मोहंती
. बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भारत स्काउट गाइड स्टेट चीफ कमिश्नर जेसी मोहंती शनिवार को एकदिवसीय बूंदी दौरे पर रहे। बतौर मुख्य अतिथि मोहंती ने जिले के विभिन्न पदाधिकारियों से मिलकर स्काउट गाइड गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय स्काउट गाइड भवन पेच ग्राउंड पर नवनिर्मित कार्यालय चेंबर का उद्घाटन किया तथा जनचेतना कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम ललित गोयल ने की जबकि मंडल मुख्य आयुक्त कोटा अमरीश मेहता व सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप माथुर विशिष्ट अतिथि रहे। जिला कमिश्नर व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर, जिला मुख्य आयुक्त देवी सिंह सेनानी व कार्यकारिणी अध्यक्ष चतुर्भुज महावर मंचासीन रहे।
जनचेतना कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए मोहंती ने कहा कि स्काउटिंग स्व सक्रियता के साथ सतत विकास व बहुआयामी व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया है। जिसके अंतर्गत नई पीढ़ी में नैतिक मूल्यों का सृजन कर उन्हें जीवन के प्रति दिशा बोध प्रदान किया जाता है। बूंदी स्काउटिंग की विविध उपलब्धियों व अभिलेख की प्रशंसा करते हुए उन्होंने स्काउटिंग में कैरियर काउंसलिंग, डिजिटल शिक्षा, दक्षता प्रशिक्षण सहित सतत विकास से जुड़े नवीन कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने जिला सेटअप के अंतर्गत होने वाले विभिन्न प्रकार के प्रशासनिक परिवर्तनों की जानकारी दी परिचर्चा सत्र के अंतर्गत उन्होंने यूनिट लीडर रॉवरिंग, स्काउटिंग, गाइडिंग, कब व बुलबुल सहित विभिन्न शाखाओं में संचालित की जा रही गतिविधियों के प्रभारियों से चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने स्काउट गाइड वर्ल्ड रोवर रेंजर का माल्यार्पण कर उन्हें प्रोत्साहित किया ।
अध्यक्षीय उद्बोधन में एसडीएम गोयल ने सामुदायिक विकास व समाज सेवा के क्षेत्र में स्काउटिंग द्वारा दी जा रही प्रभावी सेवाओं व महत्वपूर्ण भूमिका को सराहनीय बताया तथा प्रत्येक स्तर पर प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। जिला कमिश्नर व सीडीईओ तेज कंवर ने स्काउटिंग गाइडिंग के क्षेत्र में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त विभिन्न उपलब्धियों सहित सामाजिक जनचेतना कार्यक्रमों, कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता गतिविधियों से अवगत करवाया । जिला मुख्य आयुक्त सेनानी ने जिले में संचालित स्काउट गाइड गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा कार्यकारिणी अध्यक्ष चतुर्भुज महावर ने स्वागत उद्बोधन के द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया। इससे पूर्व स्काउट गाइड भवन पर गाइड बालिकाओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर, जनरल सेल्यूट व करतल ध्वनि के साथ स्काउट परंपरानुसार जिला कार्यकारिणी द्वारा स्कार्फ़ पहनाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। अतिथियों ने स्काउट गाइड भवन पर स्थानीय संघ बूंदी द्वारा निर्मित कार्यालय चेंबर का फीता काटकर उद्घाटन किया । समारोह का संचालन सहसचिव सर्वेश तिवारी ने किया व जिला सचिव ओम प्रकाश गोस्वामी ने आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में सहायक सचिव राजेंद्र भारद्वाज , भवानी शंकर मोडसर, घनश्याम दुबे, सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग , उपप्रधान उषा शर्मा, वरिष्ठ रोवर लीडर रमेश चंद्र पारीक, कोषाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश पुंडीर, संयुक्त सचिव रजिया खातून, गाइड कैप्टन आशा रानी यूनिट लीडर बसंत सिंह, हंसराज चौधरी, रोवरमेट लोकेश सैनी, आतिश वर्मा, भेरू लाल रेगर व रामराज ने संगठन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में रोवर , स्काउट, रेंजर, गाइड बालिकाओं व संस्था सदस्यों ने सहभागिता की।