ताजातरीनराजस्थान

नई पीढी़ में बहुआयामी व्यक्तित्व का विकास करती हैं स्काउटिंग – चतुर्वेदी

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड एसोसिएशन जिला मुख्यालय बूंदी द्वारा स्काउट गाइड के संस्थापकों लार्ड बेडेन पावेल दंपति की जयंती चिंतन दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर श्री महावीर विद्यालय यूनिट के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय चिंतन संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी के मुख्य अतिथि रहे तथा राष्ट्रपति रोवर व उमंग संस्था के सचिव कृष्ण कांत राठौर ने अध्यक्षता की।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी ने कहा कि स्काउट एवं गाइड का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पूर्ण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक और आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना हैं, ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी क्षमताओं द्वारा स्थानीय, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योगदान कर सकेंगे। लार्ड बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल के योगदान को रेखांकित करते हुए कृष्ण कान्त राठौर बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग के नियम को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। इन्होंने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग से बच्चे एक सफल नेतृत्वकर्ता अवश्य बन सकते हैं।
इस मौके पर डीओसी स्काउट गिरधारी लाल शर्मा ने अतिथियों का स्काउट गाइड स्कार्फ पहना कर स्वागत किया और बच्चों को संस्था एवं समाज के प्रति अपने कर्तव्य और दायित्व का चिंतन करने हेतु मार्गदर्शन दिया। संस्थाप्रधान कुश जिंदल ने आभार जताते हुए कहा कि बच्चे जब स्काउट यूनिफॉर्म में होते हैं तो उन्हें एक नई ऊर्जा शक्ति मिलती है, जिससे सामाजिक उत्थान का जोश आगाज होता है। कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार रोवर आतिश वर्मा, भावना गर्ग, शशि बाला, ममता शर्मा, माहेनूर, अनुसुइया शर्मा  सहित अभिभावक भी मौजूद रहे।