रोहत जंबूरी से लौटा स्काउट गाइड दल Scout Guide team returned from Rohat Jamboree
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
भारत स्काउट गाइड जिला संघ श्योपुर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट रविंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी रोहत, पाली मारवाड़ में 16 स्काउट गाइड ने प्रतिभागिता करते हुए एडवेंचर एक्टिविटी के साथ साथ ग्लोबल इंडिया, परेड, झांकी, प्रदर्शनी, रंगोली, फूड प्लाजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेजेट्स आदि प्रतियोगिताओ में भाग लिया। स्काउट गाइड दल में सेजल अली, प्रिया शिवहरे, सुरभि धाकड़, आरती वर्मा, साक्षी बंसल, रानी आदिवासी, लक्ष्मी बेरवा, सृष्टि शर्मा, पायल शिवहरे, शंकर तिवारी, शिवम दंडोतिया, सुमित जोशी, सूरज सुमन, विजय प्रजापति, चेतन समाधिया ओर सनी जादौन सभी ने अवार्ड एक्टिवटी, एडवेंचर बेज एवं सभी प्रतिभागियों ने सील्ड प्राप्त की।
रोहत जंबूरी से लौटा स्काउट गाइड दल Scout Guide team returned from Rohat Jamboree
जम्बुरी टीम के साथ दल नेता श्रीमती रुकमणी माहौर सम्भागीय गाईड दल नेता , रामलखन धाकड़ का भी योगदान रहा। जम्बुरी मे कल्पना चावला दल की रेंजर लीडर रंजना रजोरिया ने भी अपनी सेवाए दी। जिन्होने सभी को प्रतिभगिता के लिये प्रोत्साहित किया। जम्बुरी मे जिला संघ पदाधिकारियों जिला आयुक्त व्यस्क संसाधन स्काऊट अखिलेश भदोरिया, जिला कोषाध्यक्ष ब्रजेश गर्ग, जिला सचिव रोशन गर्ग, जिला संयुक्त सचिव सुश्री र्रीना प्रजापती, रेंजर सुश्री अल्का शर्मा ने डे विज़िटर के रूप में जम्बुरी का भ्रमण किया एवं जिले के स्काऊट गाईड का उत्साह वर्धन किया एवं सभी को अच्छे प्रदर्शन के लिए जिला संघ पदाधिकारियों ने सभी को बधाई दी। जिला प्रशिक्षण सलाहकार डीके सक्सेना ने लौट कर आए हुए 16 सदस्य दल का रोली चावल का तिलक लगाकर माला पहना कर एवं स्काउट बैंड की धुन के साथ उनकी आगवानी कर स्वागत किया गया।