क्राइमताजातरीनमध्य प्रदेश

खड़ौवा सोसायटी पर एसडीएम का छापा

दतिया @rubarunews.com प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉक डाउन के चलते मुसीबत के दौर से गुजरने वाले बिना बीपीएल गरीब परिवारों को निशुल्क 20 किलो राशन की व्यवस्था की है। लेकिन लालची लोग इस संकट की घड़ी में गरीबों की सहयोग करने की बजाय सरकार द्वारा निशुल्क किये गए खादय राशन सामग्री को डकारना चाहते है। दतिया के इंदरगढ़ कस्बे की प्राथमिक सोसायटी खड़ौवा पर गरीबो को मिलने वाला 20 किलो राशन की बजाय मात्र 3 किलो ही थमाया जा रहा था, जिस पर प्रशासन ने मौके पर पहुचकर कार्यवाही की है और सेल्समेन को धर दबोचा।

 

शिवराज सरकार ने संकट की घड़ी में जिन लोगों के पास गरीबी रेखा के राशन कार्ड नहीं है उनके लिए 16 किलो गेहूँ और चार किलो चावल दिए जाने की व्यवस्था की है और अधिकारियों को भी निर्देशित कर रखा है कोई भी व्यक्ति गरीबो हक मारे उस पर कार्यवाही की जाये।

 

लॉक डाउन में गरीबों को बितरण होने वाले राशन पर गरीबो का हक डकारने का यह पहला मामला है, जहा प्रशासन ने कार्यवाही की है। एसडीएम राकेश परमार ने बताया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।