राजस्थान

राष्ट्रीय जंबूरी में सहभागिता हेतु स्काउट गाइड दल हुआ रवाना Scout guide team leaves for participation in National Jamboree

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-पाली में आयोजित हो रही 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में सहभागिता हेतु स्थानीय संघ का दल रविवार को देर रात्रि को पेच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड मुख्यालय से रवाना हुआ। स्टाफ सहित पचास सदस्यीय दल को स्थानीय संघ प्रधान चतुर्भुज महावर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दल को रवाना करते हुए महावर ने स्काउट गाइड को शुभकामना देते हुए आवाहन किया कि वे बूंदी की कला संस्कृति का स्काउटिंग दक्षता के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पलब्धियों का सृजन करें। संगठन के संयुक्त सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि आयोजन में सहभागिता हेतु जिले के अलग-अलग ब्लॉक से आयोजन में चयनित दल भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर रोवर लीडर केके राठौर, डॉ राधारानी शर्मा, विष्णु कुमार गौतम सहित अभिभावक व स्काउट गाइड पदाधिकारी उपस्थित रहें।

इन विद्यालयों के हैं 43 स्काउट्स गाइड्स
राउमावि बूंदी, राबाउमावि महारानी, महात्मा गांधी स्कूल बालचंदपाड़ा, राउमावि देलूंदा, राउमावि गरड़दा, राउप्रावि जावरा, श्रीराम वाजपेयी स्काउट ट्रूप, राउमावि हट्टीपुरा, राउमावि बंबोरी, राउमावि माटुंदा के 27 स्काउट्स, 16 गाइड्स, यूनिट लीडर विश्वजीत जोशी, राजेंद्र प्रसाद सरोया, जितेन्द्र शर्मा, रजिया खातून और उम्मेहबीबा के नेतृत्व में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट जंबूरी में सहभागिता करेंगे। सर्विस रोवर स्काउट के रूप में विजय कुमार व युवराज प्रजापत , तालेड़ा स्थानीय संघ के वरिष्ठ स्काउट मास्टर पंकज सिसोदिया व स्थानीय संघ के ट्रेनिंग काउंसलर रतन लाल बेरवा भी शिरकत कर रहे हैं।

राष्ट्रीय जंबूरी में सहभागिता हेतु स्काउट गाइड दल हुआ रवाना Scout guide team leaves for participation in National Jamboree

इन गतिविधियों में करेंगे सहभागिता, बनाएंगे कत्त बाटी
जंबूरी में स्काउट स्टेट द्वार, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, एडवेंचर वैली, ग्लोबल विलेज, डवलपमेंट, इंटीग्रेशन गेम्स, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, लोकनृत्य, शारीरिक प्रदर्शन, राज्य दिवस प्रदर्शनी, बैंड प्रदर्शन, रॉक क्लाइंबिंग, पैरासेलिंग एवं वाटर एक्टिविटी जैसी कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। जंबूरी में हमारे स्काउट्स गाइड्स फूड प्लाजा में हाडोती की मशहूर व्यंजन कत्त, बाफला बाटी, पुलाव, कड़ी, दाल, बेसन गट्टा सहित आदि बनाएंगे। जिले की स्काउट गाइड द्वारा कजली तीज सवारी प्रदर्शित की जाएगी। जावरा विद्यालय स्काउट ट्रूप द्वारा रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहेगी। प्रदर्शनी में बासमती चावल, बूंदी पेंटिंग्स, मांडने, रंगोली के प्रदर्शन के साथ यहां की कला साहित्य सहित यहां की सांस्कृतिक विशेषताओं से परिपूर्ण होवर जंबूरी का आनंद लेंगे।