दतियामध्य प्रदेश

गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाईन ग्राउण्ड़ में आयोजित होगा District level function of Republic Day will be held at Police Line Ground

दतिया.Desk/ @www.rubarunews.com>> गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस ग्राउण्ड़ दतिया में आयोजित होगा। जहां समारोह के मुख्य अतिथि प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड़ की सलामी लेंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन भी करेंगे। समरोह में शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जावेगी। उक्ताशय की जानकारी कलेकटर संजय कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में दी गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर  रूपेश उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कमल मौर्य, एसडीएम दतिया  ऋषि कुमार सिंघई सहित, जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कुमार ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को जबावदेही सुनिश्चित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन उसकी गरिमा के अनुरूप हो। अधिकारगणों को जो जबावदेही सुनिश्चित की गई है उसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउण्ड़ दतिया में सम्पन्न होगा जहां 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर आयोजित संयुक्त परेड़ की सलामी लेंगे।

गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाईन ग्राउण्ड़ में आयोजित होगा District level function of Republic Day will be held at Police Line Ground

समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया जायेगा। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं पर केन्द्रित चलित झांकिया भी निकाली जायेगी। गणतंत्र दिवस के समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों आदि को भी सम्मानित किया जायेगा। जिनकी जानकारी 23 जनवरी तक भेजना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री कुमार ने विभागीय अधिकारियों को दायित्व निर्धारित करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्यालय प्रमुख 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे के पूर्व अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण के कार्यक्रम में उनके अधीनस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी आवश्यक रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होने वाली संयुक्त परेड़ की रिहर्सल 13 जनवरी से प्रातः 9 बजे से प्रातः 10 बजे तक और अपरान्ह 4 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक की जायेगी। परेड़ सहित आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल 23 जनवरी को होगी। कलेक्टर श्री कुमार ने बैठक में गणतंत्र दिवस के आमंत्रण पत्र, प्रशंसा पत्र, शील्ड, समारोह स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मीसाबंदियों एवं अतिथियों की पृथक-पृथक बैठक व्यवस्था, वेरीकेटिंग, मंच व्यवस्था, गुब्बारों आदि की व्यवस्था, समारोह स्थल पर ग्राउण्ड की साफ-सफाई, पेयजल, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को जबावदेही सुनिश्चित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भवनों पर होगी रोशनी कलेक्टर श्री कुमार ने सभी कार्यालया प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक दिन पूर्व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी कार्यालयों पर रोशनी करें। नागरिकों से गणतंत्र दिवस मनाने का किया आह्वान कलेक्टर संजय कुमार ने जिले के नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को पूरे हर्ष, उल्लास एवं उमंग के साथ मनायें। उन्होंने लोगों से अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने एवं रोशनी करने की भी अपील की है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि गणतंत्र दिवस पर समाज के गरीब एवं अपेक्षित वर्ग को भी मिष्ठान वितरण करें।