स्काउट गाइड बजट बेसिक कोर्स का हुआ शुभारंभ
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय द्वारा सात दिवसीय स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन बजट बेसिक कोर्स का आयोजन 29 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा हैं। सर्किल ऑर्गेनाइजर सुरेन्द्र मेहरड़ा ने बताया कि सात दिवसीय इस शिविर 25 गाइड कैप्टन व 15 स्काउट मास्टर पंजीकृत हैं। जिन्हें कोर्स के अंतर्गत स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, टेंट लगाना, पट्टियां बांधना, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन आदि कोर्स के अंतर्गत सिखाया जाएगा। इस अवसर पर शिविर संचालक देवी सिंह सेनानी , सी.ओ गाइड कृतिका पराशर, स्काउट लीडर ट्रेनर भंवर लाल चौधरी, स्काउट मास्टर विश्वजीत जोशी, श्योजी लाल, राजेन्द्र प्रसाद सरोया, गाइड कैप्टन भाग्यश्री सामरिया व दीपिका पराशर मौजूद रहे।