स्काऊट एवं गाइड जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
श्योपुर.Dedk/ @www.rubarunews.com-जिले के वार्षिक कार्यक्रमानुसार जिला मुख्य आयुक्त दुर्गालाल विजय की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की बैठक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर में आयोजित की गयी।
बैठक में जिला संघ श्योपुर के संरक्षक चौथमल सर्राफ, जिला अध्यक्ष ब्रजेश गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट एमएल गर्ग, विशेष आमंत्रित अखिलेश सिंह भदोरिया, सहायक आयुक्त ट्राईबल प्रतिनिधि श्री बालोठीया, जिला ट्रेनिंग कमिश्नर के प्रसाद शर्मा, जिला आयुक्त डीके सक्सेना, जिला आयुक्त सुग्रीव लाल जाटव, सीताराम आदिवासी, अशोक महाना, संजय जैन, जिला आयुक्त श्रीमती रुक्मणी माहौर, जिला आयुक्त श्रीमती उर्मिला गर्ग, जिला आयुक्त सुश्री रीना प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष नकुल जैन, जिला उपाध्यक्ष बिहारी सिंह सोलंकी, जिला मुख्यालय आयुक्त रामसिंह मीना, श्रीमती नीरू गर्ग, मयंक गोयल, महेश शर्मा, डीओसी ओपी सिकरवार, आजीवन सदस्य प्रतिनिधि नरेंद्र राठौर, देवेंद्र शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष पवन गोयल, जिला सचिव रोशन लाल गर्ग, संयुक्त सचिव श्रीमती चंद्रा मंगल, सह सचिव महेश बाथम, फ्लॉक लीडर सुश्री काजोल माहौर, कार्यालय प्रभारी नरोत्तम प्रजापति, रोवर सूरज कुशवाह, रोवर जतिन शिवहरे आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
स्काऊट प्रार्थना के साथ शुरू हुई बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रूप से जिला प्रशिक्षण केंद्र हेतु आवंटित भूमि के सीमांकन एवं जिला प्रशिक्षण केंद्र विकास समिति के गठन हेतु चर्चा की गई, जिसमें सर्वसम्मति से चौथमल सर्राफ संरक्षक जिला संघ श्योपुर को संयोजक नियुक्त किया गया। प्रशिक्षण केंद्र के लिए दान आदि से प्राप्त राशि के लिए अलग से बैंक खाता खोले जाने का निर्णय लिया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक संपन्न हुई, बैठक का संचालन जिला सचिव रोशन लाल गर्ग द्वारा किया गया।