स्कूल बसो व ऑटो रिक्शा की चैकिंग
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना कुशवाह एवं चैक पोस्ट प्रभारी राजेश तोमर द्वारा आज श्योपुर जिले में स्कूल बसो व ऑटो रिक्शा की चैकिंग की गई। इस दौरान एसआर कॉन्वेट स्कूल की बस बगैर परमिट एवं फिटनेस बीमा के तथा विश्वकर्मा हायर सैकेण्डरी स्कूल दांतरदा की बस बगैर परमिट संचालित पाई गई। इसी प्रकार तीन ऑटो रिक्शा भी क्षमता से अधिक सवारी ले जाते पाये गये। उक्त सभी वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर 56 हजार 688 रूपये की राजस्व वसूली की गई, चैकिंग के दौरान वाहनों पर रिफलेक्टर भी लगाये गये।