जश्न मनाकर आमजन के घावों पर नमक छिड़क रही है सरकार -सत्येश शर्मा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सत्येश शर्मा ने प्रदेश सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पर जश्न मनाने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की एक भी उपलब्धि ऐसी नहीं है, जिसको लेकर जश्न मनाया जावे बल्कि आम जनता को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए भी चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान किसान, नौजवान महिलाओं सहित सभी वर्ग पीड़ित है।एक और किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा, किसानों को बिजली देना तो दूर सरकार के अधिकारी जबरदस्ती वीसीआर भरकर किसानों को कर्ज से डूबाने का काम कर रहे हैं। सरकार की लचीली नीतियों के कारण पेपर लीक के दोषी जमानत पर छोड़े जा रहे हैं जिससे बेरोजगारों को निराशा हुई है ।महिला अत्याचार चरम पर है। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में डीएलसी के दरों को बेतहाशा बड़ा कर आम आदमी को अपना छत और घर लेने का सपना भी अधूरा ही रहता दिखाई दे रहा है। जिन कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास सरकार व सरकार के जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है वह पूर्ववर्ती सरकार के समय के स्वीकृत कार्य है। नगर परिषद द्वारा भी जनता को ना तो कोई पट्टे दिए जा रहे हैं ना ही किसी प्रकार की भवन निर्माण स्वीकृतियां अथवा भूमि कन्वर्जन इत्यादि कार्य हो रहा है। शहर में सफाई कार्य भी समय पर नहीं होने से गंदगी का आलम चरम पर है। पूरी राज्य सरकार अपनी नाकामियों का जश्न मनाकर आमजन के घावों पर नमक छिड़कने का का कार्य कर रही है।