मध्य प्रदेश

शिक्षक दिवस के अवसर पर वृक्ष दान कर पुण्य के भागी बने : सर्वेस समाधिया

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> वसुंधरा श्रृंगार युबा मंडल द्वारा हरे कृष्ण शर्मा आजाद के नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं नक्षत्र वाटिका कार्यक्रम के अंतर्गत आज शहर के समाजसेवी एवं ऐ के बी बी एम स्कूल के संचालक सर्वेश समाधिया ने अपने जन्म दिवस  और शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आगामी नक्षत्र  वाटिकाओ में वृक्षारोपण के लिए वसुंधरा श्रृंगार युवा मंडल को 21 बरगद और पीपल के पौधे दान दिए। ऐ के बी बी एम स्कूल के संचालक सर्वेश समाधिया ने बरगद और पीपल के पौधे भेंट करते हुए बताया कि हमारे शास्त्रों में वृक्ष दान का भी बड़ा महत्व बताया गया है अगर हमारे पास सुरक्षित स्थान पौधारोपण के लिए नहीं है तो जो संगठन सुरक्षित स्थान पर पौधारोपण कर रहे हैं ऐसे लोगों को पौधा दान कर पुण्य के भागी बन सकते हैं हमारे जीवन में यह बरगद पीपल जैसे देव वृक्ष वरदान से कम नहीं है  क्योंकि मानव जन्म के समय पहली सांस जो लेता है वह हमें पेड़ों से ही प्राप्त होती है और अंतिम समय तक पेड़ किसी न किसी रूप में हमारी मदद करते हैं और हमें जीवनदायिनी प्राणवायु प्रदान करते हैं बिना ऑक्सीजन के मानव जीवन किस प्रकार प्रभावित होता है यह हम कोरोना जैसी महामारी में देख चुके हैं अत:  इस प्रकार की भयावह परिस्थिति फिर न देखनी पड़े इसके लिए हम सभी को अपने जीवन में वृक्षारोपण जरूर करना चाहिए श्री समाधिया ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन में आध्यात्मिक और सामाजिक दोनों रूप से फलदाई होते हैं।  भारत मिशन 100 करोड़ वृक्ष के संभाग प्रभारी संजय ने बताया कि संगठन द्वारा नक्षत्र वाटिका में जिन पौधों का रोपण किया जाता है उन पेड़ों के दर्शन और परिक्रमा मात्र से हमारे ग्रह दोष समाप्त हो जाते हैं यह वास्तव में एक कल्पवृक्ष के समान होते हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल पदाधिकारी दीपक मिश्रा संजय रविंद्र श्रीवास सत्यम आदि लोग उपस्थित रहे।