मध्य प्रदेश

विद्यार्थी परिषद का 15 दिवसीय आरोग्यम अभियान का समापन

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> गोहद नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्य भारत प्रान्त  द्वारा चलाये जा रहे 15 दिवसीय आरोग्यम् अभियान का मंगलवार के रोज समापन किया गया। इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने गोहद के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर आम जन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड नियमों का पालन करने के साथ साथ उनके स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए आरोग्य अभियान के प्रभारी नगर मंत्री कुशल शर्मा ने बताया कि परिषद के कार्यकर्ताओ ने 15 दिन के अभियान में गिरगाव, बरथरा, सिसोनिया, खड़ेर सहित नगर के वार्ड 5, 6, 7, 8 एवं 12 में कोरोना की स्थिति को देखते हुए लॉगो का स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने टीम बनाकर लगभग 12 दिनों में गोहद नगर में 306 परिवारों से संपर्क कर 2475 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और ऑक्सिमीटर से ऑक्सिजन लेवल  चेक किया व स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी गई।