केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश…… Saffron balm, come to my country…
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> कजली तीज महोत्सव-2023 के तहत नगर परिषद की ओर से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी में मेला स्थल शहर के कुंभा स्टेडियम पर मंगलवार को पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आए विभिन्न अंचलों के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां देखकर दर्शकों को देर रात तक लुभाया। कार्यक्रम में भरतपुर डिग्गी से आए प्रसिद्ध कलाकारों ने मयूर नृत्य के साथ फूलों की होली खेलते हुए अपनी प्रस्तुति दी। जिसकी दर्शकों ने बुरी बुरी प्रशंसा करते हुए झूम उठे। कोटा से आए कलाकार ने मेला मंच पर रिम भवाई नृत्य करते हुए दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। झालावाड़ के कलाकारों ने कच्ची घोड़ी, खान गुवाली जैसी अनोखी प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाड़मेर के कलाकारों ने एक बार आओ जवाई जी पावना….. के गाने पर प्रस्तुति देकर समां बांधा। उनियारा ( टोंक ) से आए कलाकार ने नाक से बांसुरी बजाकर दर्शकों को हैरत में डाल दिया। पर्यटन नगरी के नाम से विख्यात छोटीकाशी बून्दी की निवासी मांड गायिका उषा शर्मा ने दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश……. आदि गानों की प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब वाही वाही लूटी। कार्यक्रम देर रात तक चला।
केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश…… Saffron balm, come to my country…
इससे पूर्व कार्यक्रम में अतिथि के रुप में आए जिला एवं सेशन न्यायाधीश दिनेश कुमार गुप्ता, अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम-1 अचला आर्य, अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम-2 ललिता शर्मा, विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुमन गुप्ता, बालकिशन मिश्रा व डिंपल सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। सभापति मधु नुवाल व मेला समिति सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार कर मोमेंटो भेंट किया गया। न्यायिक अधिकारियों द्वारा मंच के माध्यम से लोक अदालत के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि मेले में अगर दिलों का मेल नहीं हो तो वह मेला नहीं होता। सभापति नुवाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। मंच का संचालन एडवोकेट राजकुमार दाधीच, राजेश शेरगढिया ने किया। इस दौरान पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, बालकिशन सोनी, हेमंत वर्मा, रामराज अजमेरा, जितेंद्र मीणा, प्रेमप्रकाश, इरफान इल्लू, निशांत नुवाल, सुनीता बैरवा, यशवंत दाधीच, शुभ दाधीच सहित कई मौजूद रहे।
जन्माष्टमी महोत्सव एवं भजन संध्या कार्यक्रम आज
तीज मेला मीडिया प्रभारी हेमराज सैनी ने बताया कि तीज मेला मंच पर गुरुवार को जन्माष्टमी महोत्सव एवं भजन संध्या व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें श्री कृष्ण भगवान की झांकियां सजाई जाएगी। वही मथुरा के गायक राजेश उपाध्याय अपनी मंडली के साथ भजनों की प्रस्तुति देंगे।