रूपेश को बूंदी शहर में मिल रहा व्यापक जन और समर्थन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बून्दी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे युवा नेता रुपेश शर्मा को बूंदी शहर सहित आसपास के गांव से व्यापक जन और समर्थन मिल रहा है। गुरुवार को रुपेश शर्मा ने बूंदी शहर के मुख्य बाजारों में जनसंपर्क कर व्यापारियों और आमजन को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आगामी 25 नवंबर को माचिस के निशान पर बटन दबाकर उन्हें मत और समर्थन देने के अपील की। रुपेश शर्मा ने आजाद पार्क हंस देवी माता मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर बूंदी शहर में जनसंपर्क शुरू किया। जनसंपर्क के दौरान शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलो के नेताओ को बून्दी की जनता देख चुकी है। इस बार युवा के रूप में उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। रुपेश शर्मा ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान विधायक के कार्यकाल में विकास के नाम पर केवल थोती बातें हुई है। जबकि एक नया पत्थर बूंदी विधानसभा क्षेत्र में नहीं लगा है। रुपेश शर्मा ने वर्तमान विधायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने पिछले 15 वर्षों के कार्यकाल में बूंदी की जनता के साथ छलावा किया है। इससे पूर्व रुपेश शर्मा ने केएन सिंह चौराहा, सब्जी मंडी रोड, इंदिरा मार्केट, पुरानी धान मंडी, कोटा रोड, आजाद पार्क के पीछे, नई चूड़ी मार्केट, लोहार गली, सदर बाजार, चौगान गेट, चौमुखा बाजार से सब्जी मंडी रोड होते हुए विभिन्न बाजारों में व्यापारियों और आमजन से उन्हें मत और समर्थन देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी रुपेश शर्मा का व्यापारिक संघटनो से जुड़े व्यापारियों और आमजन ने जगह-जगह फूल माला पहनाकर साफा बंधवाकर स्वागत अभिनंदन किया।