सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा 19 अप्रेल को बूंदी में
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान में सड़को की गुणवत्ता जांच और रख-रखाव में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए एक विशेष पहल की शुरुआत की गई है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग सर्वे एवं गुण नियन्त्रण खण्ड बूंदी के अधिशाषी अभियंता पवन कुमार सोलंकी ने बताया कि सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा (सगुनि) का आयोजन बूंदी जिले में 19 अप्रेल को किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बूंदी के परिसर में पौधारोपण, ’सड़क सुरक्षा’ एवं सड़कों के सामान्य गुणवत्ता निरीक्षण के मापदण्डों पर तकनीकी परिसंवाद का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं एवं पॉलिटेक्निक के चिन्हित छात्रों के द्वारा सामूहिक रूप से सड़क गुणवत्ता निरीक्षण किया जाएगा। इस यात्रा का उद्देश्य दोष निवारण अवधि (डी.एल.पी.) के अन्तर्गत आने वाली चिन्हित सड़कों के बारे में पीडब्लूडी के अभियंताओं एवं अध्ययनरत अभियांत्रिकी छात्रों में जागरूकता बढ़ाना एवं सड़क सुरक्षा के तकनीकी विषयों के प्रति सामाजिक संवेदना जगाना है।