राजस्व वन महोत्सव- जिले भर में एक साथ हुआ वृहद पौधरोपण, फलदार पौधे रोपने पर जोर
बूंदी KrishnakantRathore/ @www.rubarunew.com>> राजस्व वन महोत्सव गुरुवार को जिले में मनाया गया। इसके अंतर्गत जिले में एक साथ सभी राजस्व संबंधी कार्यालय परिसरों में पौधे रोपे गए एवं इनके सार संभाल की शपथ ली गई। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नॉलेज पार्क में कलेक्टर आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना, अतिरिक्त कलेक्टर एयू खान, सीईओ जिला परिषद मुरलीधर प्रतिहार, उपखंड अधिकारी बूंदी ललित गोयल ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर बिल्वपत्र,चीकू,जामुन, आंवला,अर्जुन आदि के पौधे रोपे गए। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष जिले में एक लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। विभिन्न विभागों की भागीदारी से इसे पूरा किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वैसे तो बून्दी काफी हरी-भरी है लेकिन इस हरियाली को और समृद्ध बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए इस बार फलदार पौधे रोपने पर अधिक जोर है।
बूंदी सहित जिले के केशोरायपाटन, हिंडोली, नैनवा, तालेड़ा एवं लाखेरी में भी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य संबद्ध कार्यालयों में पौधारोपण किया गया।