श्री मान्धाता बालाजी प्राकट्य महोत्सव को लेकर सौंपी जिम्मेदारियां
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> 1 जनवरी से 4 जनवरी तक आयोजित होने वाले चार दिवसीय श्री मान्धाता बाला जी महाराज का प्राकट्य महोत्सव – 2024 का भव्य आयोजन को लेकर विशेष बैठक रविवार को मालन मासी बालाजी मंदिर पर आयोजित हुई। श्री मांधाता बालाजी के पुजारी पं’ मनोज शर्मा की अध्यक्षत में आयेजित हुई इस बैठक में सनातनी बन्धुओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
सामाजिक कार्यकर्ता सर्वदमन शर्मा ने बताया कि श्री मान्धाता बालाजी प्राकट्य महोत्सव के निमित्त ध्वजा पताका निशान जुलूस का दायित्व विक्रम डाबोडिया ,नितेश खत्री , कमलेश बातकी को, सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का दायित्व स्वप्नेश शर्मा, लोकेश हिन्दू, गौरव भटनागर को, संगीतमय सुंदरकांड का दायित्व विनोद गर्ग , राजेश खोईवाल , देव सुरेश गुर्जर, झंडा चढ़ाओ प्रतियोगिता का दायित्व सर्वदमन शर्मा , अजय पांडे , आशीष यादव को, हनुमान बनो प्रतियोगिता का दायित्व मनीष सिसोदिया , दिलीप सिंह ,योगेश खंगार को, भजन कार्यक्रम का दायित्व बृजेश गौतम , हर्षवर्धन भटनागर , कमलेश गौतम को, 108 महा दीपक आरती का दायित्व कुंज बिहारी बिल्या , अजय गोयल , मुकुट शर्मा को, रक्तदान कार्यक्रम का दायित्व सुनील हाड़ौती , प्रभात जेन , अंशु दाधीच को, प्रसाद वितरण का दायित्व महावीर खंगार , रमेश हाड़ा , निर्मल मालव को सौंपा गया हैं। चार दिवसीय प्राकट्य महोत्सव का समापन भव्य आतिशबाजी के साथ आयोजन का समापन 4 जनवरी को होगा।