ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाना सरकार की ओछी मानसिकता का परिचयाक – हरिमोहन शर्मा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> शहीद स्मारक में धरना प्रदर्शन कर रहे प्रदेश के राजीव गांधी युवा मित्रों के बीच बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा पहुंचे। विधायक हरिमोहन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजीव गांधी युवा मित्र नाम होने के कारण वर्तमान सरकार ने जो निर्णय लिया है, वह उनकी ओछी मानसिकता का परिचयाक है। विधि के अनुसार 10 दिन पूर्व ही जिस तिथि को राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाने का कार्य करने का आदेश दिया वह भी सरकार की दूषित मानसिकता का प्रदर्शन है। सरकार ने एक क्षण भर भी राजीव गांधी के नाम को बर्दाश्त नहीं किया, इंदिरा रसोई योजना को भी सरकार ने केवल इसी कारण बदला की उसमें इंदिरा जी का नाम था। सरकार को बदलाव के बाद चाहे कोई सी भी विचारधारा के लोग हो सरकार का और माननीय मुख्यमंत्री का यह कर्तव्य है कि वह न्याय पूर्ण तरीके से ही कार्य करें और केवल मात्र अशोक गहलोत सरकार का नेतृत्व वाली सरकार का काम ही आपको नहीं करना था। आपको भारत सरकार और राजस्थान सरकार का परिवर्तन के बाद भी जो योजनाएं थी वह सभी काम करने थे हम यह चाहेंगे कि सरकार अपनी मानसिकता बदलकर पुनर्विचार कर वर्तमान में जो योजनाएं बनाएं उन योजनाओं का दायित्व आप उसी तरीके से निभाएं जिससे योजनाओं को सफलता मिले।

आप सभी राजीव गांधी युवा मित्र इतनी कड़ाके की ठंड में जो संघर्ष कर रहे हैं वह वर्तमान में बहुत बड़ी बात है आपका जो कठोर संघर्ष है वह जरूर आप सभी को सफलता दिलाएगा। इस दौरान शर्मा ने यह भी कहा कि विधानसभा में आप सब की बात को मैं विपक्ष में होने के नाते पुरजोर तरीके से रखूंगा और सरकार को न्याय करने के लिए बाध्य करूंगा।