महाकवि के सूर्यमल्ल मिश्रण के कृतित्व व व्यक्तित्व को किया याद
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटेक के तत्वावधान में महाकवि सूर्यमल्ल मिश्रण की जयंती के अवसर पर शनिवार को महाकवि की प्रतिमा पर समारोह पूर्वक माल्यार्पण कर सूर्यमल्ल मिश्रण की हवेली तक हेरिटेज वॉक निकाली गई।
इंटेक संयोजक राज कुमार दाधीच की अगुवाई में इंटेक सदस्य, नगर के गणमान्य नागरिकों ने सूर्यमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिश्रण को याद किया। बाद में सभी लोग जोश खरोश के साथ बूंदी के पर्यटन विकास, महाकवि सूर्यमल्ल मिश्रण और हेरिटेज से संबंधित नारेबाजी करते हुए निकले और बूंदी की विरासत से रूबरू हुए।
हेरिटेज वॉक सूर्य मल चौराहे से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी रोड, चौगान गेट, शीतला गली होते हुए महाकवि सूर्यमल्ल मिश्रण की हवेली पर पहुंची। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर हेरिटेज वॉक का लोगों ने भव्य स्वागत किया। सदर बाजार में आजाद बैंड के मुस्ताक भाई ने देशभक्ति का गीत गाकर सबसे रैली में शामिल सभी सदस्यों का अभिनंदन किया। महाकवि की हवेली पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं और बूंदी के नागरिकों ने हवेली का अवलोकन किया। उसकी बनावट और भित्ति चित्रों को देखकर गदगद हो गए। यहां हुए समारोह में पीयूष पाचक ने अपनी काव्य रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच ने महाकवि सूर्यमल मिश्रण की जीवनी को बताते हुए कहा कि मिश्रण षट् भाषा के जानकार होने के साथ राजस्थान के वेद व्यास हे जिन्होंने महाभारत से बड़ा ग्रंथ वंश भास्कर की रचना की।साथ-साथ इंटेक के द्वारा किए जा रहे कार्यों का पर प्रकाश डाला। यहां महाकवि के परिजन खुमान सिंह, सत्यदेव मिश्रण और संगीता मूंदड़ा, स्नेहा पारीक, राकेश शर्मा, राकेश मेघवाल, शिवराज सेनी को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस तरह महाकवि सूर्यमल्ल मिश्रण की हवेली पर जयंती सप्ताह के दौरान इंटेक द्वारा पौधारोपण, व्याख्यान माला, चित्रकला प्रतियोगिता प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता और दीपदान सरीखे स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। सात दिवसीय कार्यक्रम की सफलता के लिए इंटक जिला संयोजक राजकुमार दाधीच ने सबका आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर इंटेक सह संयोजक राजेंद्र भारद्वाज, पीयूष पाचक, जेपी त्रिपाठी, युद्धराज सोनी, नंद प्रकाश शर्मा, आलोक विजय, ऋतुराज दाधीच, प्रदीप हरसौरा, मनीष सिसोदिया, मन मोहन अजमेरा, अनुराग शर्मा के सी वर्मा विजेंद्र माहेश्वरी, अशोक तलवास, महेंद्र शर्मा माटुन्दा, डॉ.नरेंद्र सिंह, मुकेश दाधीच, महाकवि सूर्यमल्ल मिश्रण के प्रपौत्र खुमान सिंह मिश्रण और शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।