सुंदरकांड पाठ के साथ धार्मिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी राजस्थान के पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर के जन्मदिवस पर मंगलवार को बूंदी में साधु संतों की उपस्थिति में संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ-साथ धार्मिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ हुआ।बालचन्दपाड़ा मंशापूर्ण गणेश जी मंदिर के पास व्यायामशाला के बालाजी मंदिर पर बालाजी मित्र मंडल की ओर से गणेश वंदना के साथ संगीतमय सुंदरकांड किया गया।
साधु संतो का अभिनन्दन
इस अवसर पर राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक पीसीसी सदस्य चर्मेश शर्मा ने आयोजन में पधारे संत रामलखनदास महाराज,संत बाबा किशनदास महाराज कालपुरिया वाले,संत श्रवणदास महाराज,संत रोहितदास महाराज,संत घनश्यामदास महाराज,संत सागरदास महाराज का माल्यार्पण श्रीफल भेंटकर व रामजी का दुप्पटा ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।
सुंदरकांड पाठ के पश्चात सभी ने श्रीरामचरितमानस और हनुमान जी की आरती की। आयोजन में जवाहर बाल मंच के प्रदेश समन्वयक राजीवलोचन गौतम,खोखो संघ के उपाध्यक्ष विजयंत सिंह आमेरा,पार्षद देवराज गोचर,पूर्व पार्षद रोहित बैरागी,पूर्व पार्षद अर्जुन डाबोडिया,शिखर पंचोली, सोनू सैनी,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेमशंकर बैरवा,बार एसोशिएशन के उपाध्यक्ष नारायण सिंह गौड़,कुणाल पारीक,पीयूष शर्मा,अरिहंत मित्तल,दिव्यांशु वशिष्ठ,गौरव शर्मा,पंडित टीकम शास्त्री, आशुतोष सनाढ्य, देशी सनाढ्य समाज के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, धनंजय शर्मा,सुंदरकांड वाचक पंडित आयुष शर्मा,पंकज शर्मा, लोकेश शर्मा शिवम तिवारी,युवराज सैनी,विवेक गुर्जर, दीपेश सैनी,नीरज सैनी सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी लोगो ने सुंदरकांड पाठ किया।
सप्ताह भर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
अर्जुन डाबोडिया ने बताया कि धार्मिक सेवा सप्ताह के तहत सप्ताह भर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बुधवार को असहायों को चिकित्सा सेवा सहायता प्रदान की जायेगी। गुरुवार को गौशाला में गौपूजन कार्यक्रम होगा।