जहरीली शराब कांड- पीडि़त परिवारों को दी एक-एक लाख की राहत राशि
लहार.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> लहार क्षेत्र के ग्राम असनेहट, जैतपुरा (गुढ़ा),व चादौख में 29 मार्च को जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हुई थी। इन लोगों की मौत का कारण जहरीली शराब बताते हुए पूर्व मंत्री डां गोविंद सिंह ने शासन से लेकर प्रशासन को घेरा था। मृतकों के लिए आवाज बुलंद की थी। पीडित परिजनों को न्याय व आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की थी। लेकिन, प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई। वहीं, दूसरी ओर इस घटना की जांच हेतु कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पांच सदस्यों का जाचं दल गठित कर पूरे घटनाक्रम की जांच तथा पूर्व मंत्री डां गोविंद सिंह की मांग पर सभी पीडि़त परिवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से एक-एक लाख की राशि देने की घोषणा की थी।
उसी घोषणा के तहत आज डां गोविंद सिंह ने सभी पीडि़तों के घर अपने भतीजे व कांग्रेस के युवा नेता अनुरूद्ध सिंह के हाथों एक-एक लाख की राशि वाले चैक दिलवाए। इस बीच देवेन्द्र सिंह उनके साथ थे।