ताजातरीनराजस्थान

रेडक्रॉस सोसाइटी ने 50 स्कूली बच्चों को वितरित की ऊनी जर्किन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने सराहनीय पहल करते हुए जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े मुहैया कराए। विद्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में सोसाइटी के पदाधिकारियों ने 50 बच्चों को ऊनी जर्किन (जैकेट) भेंट की।
प्रधानाध्यापिका इंदु शर्मा ने बताया कि विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी से आग्रह किया गया था, जिसे स्वीकार करते हुए सोसाइटी ने तुरंत सहयोग का हाथ बढ़ाया।
समारोह को संबोधित करते हुए कार्यकारिणी सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ने कहा कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति और उसके परिवार की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि हम आम जनता के सुख-दुख में भागीदार बनें।” उन्होंने जानकारी दी कि इसी कड़ी में ‘क्षुधा शांति प्रकल्प’ के तहत रेड क्रॉस भवन में मात्र 5 रुपये में ससम्मान शाम का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
सोसाइटी के सचिव अशोक विजय ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था पिछले कई वर्षों से निरंतर आमजन से जुड़कर सेवा कार्य कर रही है। चिकित्सा सेवाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस लेबोरेटरी में अन्य स्थानों के मुकाबले 40% कम दरों पर जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, ताकि गरीब तबके को राहत मिल सके।
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य त्रिलोकचंद जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष रमेश वर्मा, अभिभावक सोनू वर्मा सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।