ताजातरीनराजस्थान

*डॉ मधुसूदन शर्मा को प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धा से याद किया

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मधुसूदन शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।गुरुवार देर शाम बूंदी वैष्णो देवी मंदिर हाल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न वर्ग के लोगों ने डॉक्टर शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।डॉ मधुसूदन शर्मा की धर्मपत्नी डॉक्टर गायत्री शर्मा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया।

श्रद्धांजलि सभा में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर अशोक शर्मा ने कहा कि डॉ मधुसूदन शर्मा मेडिकल कॉलेज में उनके सीनियर थे और उनका उस समय भी चिकित्सा जगत में बहुत बड़ा नाम था। उन्होंने कहा कि डॉक्टर शर्मा सभी की मदद के लिए अग्रणी भूमिका निभाते थे। वे चिकित्सा के साथ काव्य और साहित्य प्रेमी थे और कला संगीत से उनका विशेष जुड़ाव था। पूर्व सीएमएचओ डॉ ओपी वर्मा ने कहा कि डॉ मधुसूदन शर्मा उनके लिये सब कुछ थे,यह कहते हुये डॉ ओपी वर्मा की आँखें छलछला गयी और वे भावुक होकर आगे नहीं बोल सके।

*चिकित्सा जगत के साथ समाज के लिये अपूरणीय क्षति*

श्रंद्धाजलि सभा मे आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ अनिल जांगिड़ , बूंदी आढ़तिया संघ के पूर्व अध्यक्ष गणेशलाल भाया, पूर्व पीएमओ डॉक्टर लोकेश शर्मा ने कहा कि डॉ मधुसूदन शर्मा,राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा,खो खो संघ के जिलाध्यक्ष विजयंत आमेरा, आरुषि शर्मा,भाजपा नेता गौरव शर्मा,मोहिनी चितलांगिया, पुरुषोत्तम पारीक, हरिशंकर नायक,समीर मोहम्मद,रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष के सी वर्मा ने भी विचार व्यक्त किये।वक्ताओं ने कहा कि डॉ मधुसूदन शर्मा का निधन चिकित्सा जगत के साथ समाज के लिये भी अपूरणीय क्षति है। श्रद्धांजलि सभा में बूंदी ब्लड बैंक की पूर्व प्रभारी डॉ चंद्रप्रभा जोशी, डॉ मनोज जैन, डॉ सावित्री शर्मा, डॉ अमन, डॉ निराली,डॉ गोविंद गुप्ता,डॉ अंजु गुप्ता,डॉ पंकज शर्मा, डॉ महेश शर्मा,डॉ अमर शर्मा,डॉ हंसराज मंगल,सर्व ब्राह्मण महासभा के सभाध्यक्ष घनश्याम दुबे,कालू कटारा,समाजसेवी विजय मेहता जमील खान,राजेंद्र पुरी,गजेंद्र गर्ग, प्रमोद शर्मा संदीप शर्मा पत्रकार चैन सिंह,विजेंद्र सिंह,अनिल वधवा,दिनेश राठौर,राजेश खोईवाल आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

*परिजनों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि*

श्रद्धांजलि सभा में परिजनों ने डॉ मधुसूदन शर्मा को नम आंखों से याद किया। डॉ मधुसूदन शर्मा के पुत्र डॉ अनुराग शर्मा, अलंकार शर्मा भाई केशव शर्मा, चंद्र शेखर शर्मा बहन उर्मिला शर्मा निर्मला शर्मा शशिकला शर्मा,पौत्री परा शर्मा, परिवार के सदस्य किशोर शर्मा,डॉ दिनेश शर्मा,रीना शर्मा, अदिति शर्मा,दया शर्मा,ज्योति शर्मा,अवधेश शर्मा,श्रेय शर्मा,अपूर्वा, रीना शर्मा,आरुषि शर्मा,अंशुल, आयुष्मान,हर्ष शर्मा,महिपाल सिंघवी,दीपा सिंघवी,इंदु शर्मा, मनभर शर्मा,रामकी शर्मा परिवार के सदस्यों ने उनका स्मरण किया।

*संगीत संध्या में सुरों के साथ श्रद्धांजलि*

डॉ मधुसूदन शर्मा की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर गुरुवार रात कुंभा स्टेडियम के समीप स्थित उनके निवास पर संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमें। डॉ शर्मा को सुरों के साथ श्रद्धांजलि दी गयी।संगीत संध्या की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के मीडिया प्रभारी महेंद्र भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर की।

संगीत सन्ध्या में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अशोक शर्मा,डॉ गायत्री शर्मा,डॉ. ओपी वर्मा,डॉ सावित्री शर्मा,आरसीए उपाध्यक्ष राजकुमार माथुर, गुरुप्रीत सिंह आनंद पम्मी, ,डॉ.अनुराग,रीना शर्मा,अलंकार,शशिकला,आयुषमान, पारा शर्मा,डॉ अमन शर्मा,श्रेय शर्मा,एडवोकेट फिरोज खान कन्हैयालाल सैनी,डॉ लक्ष्मण गुर्जर,महावीर नामा,गुलाम रसूल, प्रमोद कुमार,अकील भाई,बृजेश कुमार,अंबा शंकर शुक्ला ने सुरों के साथ डॉ मधुसूदन शर्मा को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में सभी ने देर रात 1 बजे तक डॉ मधुसूदन शर्मा के पसंदीदा गीतों की प्रस्तुति दी।

*असहायों को करवाया भोजन*

डॉ मधुसूदन शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर गुरुवार को बूंदी खोजा गेट गणेश जी मंदिर पर असहायों को भोजन करवाया गया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी डॉ गायत्री शर्मा, पुत्र अनुराग शर्मा,पौत्री परा शर्मा, राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा, अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ गौतम ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय महासचिव गिरधर शर्मा,समाजसेवी ध्रुव व्यास आदि ने असहायों को भोजन करवाया। इसके पश्चात जंगम की बगीची गौशाला में गौवंश को हरा व सूखा चारा डाला गया।