खबरदतियामध्य प्रदेश

पीसीपीएनडीटी के उन्मुखीकरण हेतु प्रशिक्षण कराए जावे- आरसी चतुर्वेदी डीपीओ

पीसीपीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>> जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक की अधिनियम (पीसीपीएनडीटी एक्ट) के अंतर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई।
आयोजित बैठक की अध्यक्षता समुचित प्राधिकारी डॉ. आरबी कुरेले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने करते हुए अधिनियम के प्रावधानों पर व्यापक चर्चा की। नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ. डीके सोनी ने बैठक में सम्मिलित एजेंडा की विन्दुवार प्रस्तुति करते हुए बताया कि जिले में संचालित एक आवेदन पीताम्बरा अल्ट्रा सोनोग्राफी सेंटर डॉ. एके गुरहा का नवीनीकरण व रामराजा अल्ट्रासाउंड क्लिनिक ठंडी सड़क दतिया व बुन्देखण्ड क्लिनिक इंदरगढ़ का नवीन पंजीकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है जबकि लाड़ो रतन सोनोग्राफी सेंटर का पंजीयन निरस्त करने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है।
जिला सलाहकार समिति की बैठक में सर्व सम्म्मति से उपरोक्त आवेदनों पर गहन विचार विमर्श उपरांत मोनिटरिंग टीम के प्रस्तुत प्रतिवेदन पर पीताम्बरा अल्ट्रा सोनोग्राफी सेंटर डॉ. एके गुरहा का नवीनीकरण करने की अनुशंसा की। रामराजा अल्ट्रासाउंड क्लिनिक ठंडी सड़क दतिया व बुन्देखण्ड क्लिनिक इंदरगढ़ का नवीन पंजीयन की सहमति बनीं जबकि लाड़ो रतन सोनोग्राफी सेंटर का पंजीयन निरस्त करने का निर्णय लिया गया।
आयोजित जिला सलाहकार समिति की बैठक में सर्व सम्म्मति से अन्य निर्णय निम्नानुसार लिए गए –
1. जिला चिकित्सालय में अनुपयोगी 1 मशीन व लाड़ो रतन सोनोग्राफी सेंटर की पंजीकरण निरस्त होने पर उपलब्ध मशीन को वैधानिक रूप से शील्ड करने प्रक्रिया 15 दिवस के अंदर कर ली जावेगी।
2. समिति की बैठक अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार 60 दिवस के अंदर कराना सुनिश्चित की जावेगी।
3. गर्भधारण पूर्व एवं प्रसूति पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभिन्न स्तरों व स्टेकहोल्डर्स की जागरूकता गतिविधियों, प्रशिक्षण कार्यक्रम, नवीन फॉर्म एफ का उपयोग, संदर्भ सामग्री के प्रकाशन किया जावेगा।
आयोजित जिला सलाहकार समिति की बैठक में डॉ. एके गुप्ता शिशु रोग विशेषज्ञ, जिला अभियोजन अधिकारी आरसी चतुर्वेदी, बीएस मित्तल जन संपर्क विभाग, स्वदेश संस्था संचालक रामजीशरण राय, श्रीमती निधि श्रीवास्तव, एम&डी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, निगरानी समिति की डॉ रचना गुप्ता व मनोज गुप्ता एपिडेमियोलॉजिस्ट सहित सभी समिति सदस्य सम्मिलित रहे। उक्त जानकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने दी।