ताजातरीनराजस्थान

रंगरता मेरा साहिब रव रहिआ भरपूर… बड़ी धूमधाम के साथ मना महान होला महल्ला गुरमत समागम

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-गुरुद्वारा दुख निवारण श्री हेमकुंटवासी दरबार में मनाए जा रहे महान होला महल्ला गुरमत समागम को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। 10 फरवरी से चले आ रहे श्री सुखमनी साहिब पाठ एवं लड़ीवार चले आ रहे 31 श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति पर दरबार साहिब में दीवान सजाए गए, जिसमें रागी जत्था भाई जोगिंदर सिंह दिल्ली वालों ने जो तेरे रंग राते सुआमी तिन का जनम मरण दुख नासा शबद गायन किया। पटियाला से आए रागी जत्था भाई तरनजीत सिंह भाई, रमनजीत सिंह ने रंगरता मेरा साहिब रव रहिआ भरपूर,  मिल मेरे प्रीतमा जिओ हऊ तुध बिन  खरी निमानी शबद गायन कर संगत को निहाल किया। कथा वाचक ज्ञानी गुरबख्श सिंह कव्वाल करनाल वालों के द्वारा कथा के माध्यम से होला महल्ला पर वर्णन किया गया। रागी जथा भाई सतवंत सिंह जी हजूरी रागी दरबार साहिब अमृतसर वालों ने हऊ कुर्बाने जाऊं मेहरबाना हऊ कुर्बाने जाऊं,  लाल रंग तिस कऊ लगा जिसके वडभागा शबद गायन किया।
इस मौके पर शाम को दरबार साहिब के हेड ग्रंथी  ने अरदास करके दीवान की समाप्ति करके गुरु का  हुकुमनामा लिया। हुकुम नामे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज में दर्ज पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज के पावन शबद चतुर दिसा कीनो बल अपना सिर ऊपर कर धारीओ का हुकुम नामा आया ।इस दौरान गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।
नगर कीर्तन आज
13 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे गुरुद्वारा श्री लंगर साहिब बायपास रोड बूंदी से नगर कीर्तन प्रारंभ होगा जो कि शहर के मुख्य मार्ग से होता हुआ बालचंद पाड़ा स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण श्री हेमकुंट वासी दरबार पहुंचेगा नगर कीर्तन के गुरुद्वारा साहिब पहुंचने पर आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया जाएगा नगर कीर्तन में तरन तारन से आए हुए गतका पार्टी निशान ए खालसा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी। 5ः30 से गुरुद्वारा साहिब के परिसर में दीवान सजाया जाएगा जिसमें कथावाचक धर्म प्रचारक एवं रागी जत्थो द्वारा कथा एवं कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया जाएगा। रात्रि 11ः00 बजे से दरबार साहिब में सारी संगत के द्वारा रेन सवाई कीर्तन किया जाएगा अमृत वेले अरदास करके महान होला महल्ला गुरमत समागम की संपूर्णता समाप्ति की जाएगी इस दौरान गुरु का लंगर अनवरत जारी रहेगा।