ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

रामनवमीं चल समारोह 06 अप्रैल को, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक  वीरेंद्र जैन द्वारा 06 अप्रैल को रामनवमीं के अवसर पर शहर में आयोजित चल समारोह के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष  शशांक भूषण, श्री राम जन्म महोत्सव समिवि के अध्यक्ष  राजेंद्र मित्तल, सचिव  सतीश सिंहल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि  सुजीत गर्ग, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष  संजय मंगल सहित समिति के सदस्य  अखिलेश भदौरिया,  कृष्णकांत उपाध्याय, एसडीएम  मनोज गढवाल, टीआई  सतीश दुबे एवं नगर पालिका श्योपुर के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने बैठक के दौरान नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये के रामनवमीं के अवसर पर किला स्थित श्री रामजानकी मंदिर से स्टेशन रोड स्थित श्री राम तलाई हनुमानजी मंदिर तक निकलने वाले चल समारोह के मार्ग पर साफ-सफाई का कार्य विशेष रूप से कराया जाये तथा मार्ग में चैंबर, नाली आदि खुले हो तो उन्हें ढक कर सुरक्षित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि किला गेट के आसपास भी साफ-सफाई का कार्य कराया जाये। इसके साथ ही रामनवमीं जुलूस के मार्ग पर आवश्यकता अनुसार प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध भी किये जायें। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किये जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मोती टिकिया के पास खुली डीपी को कवर करनेे के निर्देश देते हुये कहा कि जुलूस मार्ग पर अन्य ऐसे स्थान हों तो उन्हें चिन्हित कर बैरिकेड लगाकर कवर किया जाये।
पुलिस अधीक्षक  वीरेंद्र जैन ने कहा कि रामनवमीं के अवसर पर आयोजित जुलूस के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है। इसके साथ ही जूलूस मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जायेगी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष  शशांक भूषण, श्री राम जन्म महोत्सव समिवि के अध्यक्ष  राजेंद्र मित्तल द्वारा उपयोगी सुझाव दिये गये तथा श्री मित्तल द्वारा रामनवमीं पर निकलने वाले चल समारोह के मार्ग, सहित शुरू और समापन होने वाले समय तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि जुलूस 06 अप्रैल को शाम 04 बजे श्री रामजानकी मंदिर से शुरू होगा। इसके साथ ही समिति के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा कलेक्टर एवं एसपी को रामनवमीं के अवसर पर श्री रामजानकी मंदिर पर आयोजित श्री राम जन्म महोत्सव तथा चल समारोह के लिये आमंत्रण पत्र भी भेंट किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com