खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बिना भेदभाव के करें- रामजीशरण राय

मप्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान व डॉ अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में

डॉ अम्बेडकर पर आधारित व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>> भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया द्वारा सभागार जनपद पंचायत दतिया में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार पहनाकर व दीप प्रज्वलन कर किया गया।


व्याख्यान कार्यक्रम में अतिथि रहे

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अरविंद उपाध्याय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास दतिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में रामजीशरण राय संचालक स्वदेश संस्था, रतनसिंह यादव राजपुर, देवेंद्र बौद्ध नव सहभागी संस्था व अतुल उपाध्याय सोनागिर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेंद्र लिटोरिया ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद दतिया द्वारा की गई।

व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय द्वारा बाबा साहब के राष्ट्रीय योगदान की सराहना करते हुए उनके द्वारा प्रदत्त मार्ग के बारे में बताया साथ ही उन्होंने कहा कि सर्वहारा वर्ग की चिंता बाबा साहब ने की थी जिसके चलते सभी वर्गों का उत्थान हो सका। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता व विशिष्ट अतिथि रामजीशरण राय द्वारा बाबा साहब के जीवन पर व्यापक जानकारी देते हुए सभी से संवैधानिक अधिकारों का उपयोग करते हुए अपने आचरण को बनाए रखने की अपील करते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही।

कार्य कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री शैलेंद्र लिटौरिया ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद द्वारा उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों को संस्थाओं के प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। उनके द्वारा जन अभियान परिषद की नई कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत बलवीर पांचाल सेंमई, अशोककुमार शाक्य, आयुष राय प्रस्फुटन समिति, उपेन्द्र यादव, राहुल गुप्ता व राकेश गिरी गोस्वामी आदि द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

विशेष रूप से इनकी उपस्थिति रही
आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में अभय गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी, अर्जुन जाटव, उपेंद्र यादव कटीली, अशोक शाक्य, बलवीर पाँचाल, अंशुल गुप्ता, देशराज प्रजापति चिरुला, रामसिंदूर गुर्जर गुजर्रा, भूपेंद्रसिंह चौहान, अजमेर झा सेरसा,जमुनाप्रसाद यादव, राकेश पोल, रामपालसिंह दांगी, शंकरसिंह दांगी बहादुरपुर, कृष्णा कुशवाहा, दामोदर कुशवाहा, आयुष राय सीतापुर, शिवा राय, पुष्पेन्द्र बघेल, सुरेशकुमार साटम, राहुल गुप्ता, राकेश गिरी गोस्वामी, सुमित सोनी मेन्टर, प्रमोद कुशवाहा, मैथिलीशरण उनिया, कौशल साहू सनोरा, प्रदीप अहिरवार, पीयूष राय, शिवम बघेल, सरदार सिंह गुर्जर, कैलाश अहिरवार आदि प्रस्फुटन व नवांकुर समिति प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राजकुमार वर्मा जन अभियान परिषद व आभार प्रदर्शन देवेन्द्र बौद्ध संचालक नवसहभागी विकास संस्था ने किया। उक्त जानकारी शैलेंद्र लिटौरिया ब्लॉक समन्वयक ने दी।

4 मई दतिया गौरव दिवस / रथयात्रा की जानकारी दी

कार्यक्रम के आखिर में रामजीशरण राय ने 4 मई दतिया गौरव दिवस / रथयात्रा की जानकारी देकर सभी से परिजनों, मित्रो व रिश्तेदारों सहित रथयात्रा के ऐतिहासिक कार्यक्रम में ऐतिहासिक बनने की अपील की। साथ ही पीत वस्त्र धारण करने का आव्हान किया।