दतिया में स्वच्छता ही सेवा अभियान में जिलेभर में निकली रैलियाँ
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में निकाली गई स्वच्छता रैली
दतिया @Rubarunews.com/ Peeyush Rai>>>>>>>>>>>>>> पूरे प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान मनाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान में जिलों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
इसी क्रम में दतिया जिले की ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में स्वच्छता अभियान की रैली निकाली गई। विभिन्न शासकीय स्कूलो के बच्चे इस स्वच्छता रैली में शामिल हुए।
रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने का संदेश दिया गया। साथ ही स्वच्छता अभियान में सभी की भागीदारी हो इसका आह्वान किया गया।
स्वच्छता अभियान की इस रैली में पर्यावरण संरक्षण हेतु स्वच्छता के प्रति अपने स्वभाव में बदलाव लाने की पहल की गई।