राजस्थान

गौ भक्तों की जायज मांगों को शीघ्र पूरा करें – राजेश रायपुरिया

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  नंदी शाला का शीघ्र निर्माण एवं शहर में विचरण करने वाले बेसहारा नंदी गौ वंश को नंदी शाला में शिफ्ट करने तथा घायल व बीमार गोवंश की तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर गोपाल गौ सेवा संस्थान के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 34वें दिन शनिवार को तालेड़ा पंचायत समिति प्रधान राजेश रायपुरिया ने धरना स्थल पर पहुंच गौ भक्तों का समर्थन किया। प्रधान रायपुरिया ने कहा कि गोपाल गौ सेवा संस्थान से जुड़े गौभक्त अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसे सरकार व जिला प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किया जाना सरासर गलत है। प्रधान रायपुरिया ने कहा कि नगर परिषद एवं जिला प्रशासन गौ भक्तों की मांगों को शीघ्र पूरा करें।

भूमि पूजन में नहीं बुलाकर दिया मानसिक दिवालियापन का परिचय

नगर परिषद द्वारा नंदीशाला को लेकर करवाए गए भूमि पूजन पर कटाक्ष करते हुए प्रधान रायपुरिया ने कहा कि जिन भक्तों ने लगातार लंबे समय तक संघर्ष कर नंदी शाला के लिए भूमि आवंटन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्हें भूमि पूजन में नहीं बुलाकर नगर परिषद के कर्ताधर्ताओं ने मानसिक दिवालियापन का परिचय दिया है। प्रधान रायपुरिया ने कहा कि नंदी शाला की भूमि पर बाउंड्री वॉल निर्माण के पूर्व वहां टीन शेड, पानी की खेल, चारा भंडार जैसे आवश्यक कार्य करवा कर बीमार एवं घायल गोवंश की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि शुरुआत में बाउंड्री वॉल के स्थान पर तार फेंसिंग से भी काम चलाया जा सकता है लेकिन नगर परिषद के कर्ताधर्ताओं के मन में खोट होने के कारण वह जानबूझकर मामले को लंबा खींचने चाह रहे हैं जो बेहद निंदनीय है। वहीं गौ भक्त गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि बीमार एवं घायल गोवंश के उपचार व रखरखाव की वैकल्पिक व्यवस्था तथा शहर में विचरण करने वाले बेसहारा गोवंश की समस्याओं के स्थाई समाधान की मांग पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

धरने पर आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष किशनलाल मीणा, किसान मोर्चा जिला महामंत्री राजेंद्र चौधरी, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, भाजपा मंडल महामंत्री मोहन मेघवंशी, युवा नेता पवन धाकड़, समाजसेवी प्रमोद शर्मा, प्रदीप श्रीमाल, पूर्व पार्षद अनिल चतुर्वेदी, गो भक्त रमेश जांगिड़, नाथूलाल सोनी, लक्ष्मी नारायण श्रृंगी, पुरुषोत्तम श्रृंगी, प्रहलाद मीणा, गोपाल माहेश्वरी, लोकतंत्र गुर्जर, भवानी शंकर मेघवाल, कौशल यादव आदि मौजूद रहे।