राजस्थान

 राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद ने डीपीसी कराने की मांग का उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों का ज्ञापन तालेड़ा उपखंड अधिकारी को सौंपा। ज्ञापान में बताया कि 1 अप्रैल 2022 से सत्र 2022 – 23 की लंबित प्रधानाचार्य पद की डीपीसी उप प्राचार्य से की जानी थी। किंतु 8 माह बीत जाने के बावजूद भी पात्र उपप्राचार्य उपलब्ध होने के उपरांत भी नहीं की जा रही है। जिससे शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के पद रिक्त चल रहे हैं तथा पात्र शिक्षा अधिकारी अपने जायज हक से वंचित किए जाने के कारण हतोत्साहित हो रहे हैं। जबकि लोक कल्याणकारी सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा कार्मिकों को समय पर पदोन्नति देने के लिए वर्ष में दो बार डीपीसी का प्रावधान किया गया है। किंतु खेद का विषय है कि शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य डीपीसी आज तक लंबित है। रेसा की महिला उपाध्यक्ष शिवानी चौधरी ने बताया कि सत्र 2022 -23 की प्रधानाचार्य डीपीसी उपप्राचार्य से अति शीघ्र आयोजित की जाए। यदि 25 दिसंबर तक डीपीसी का कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद द्वारा जयपुर में शीतकालीन अवकाश में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। ज्ञापन देने वालों में रेसा के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार जैन,देवीशंकर महावर,मोतीलाल मीणा ,मनोज मीणा ,सिया राम सैनी ,प्रह्लाद मीणा ,नरेंद्र सिंह ,राजेंद्र पंचोली सहित ब्लॉक के अन्य प्रधानाचार्य मौजूद रहे।