ताजातरीनराजस्थान

राजस्थान पुलिस का रेंज स्तरीय स्थापना दिवस समारोह 16 अप्रैल को

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान पुलिस का 76 वां स्थापना दिवस पर रेंज स्तरीय समारोह 16 अप्रैल को पुलिस परेड ग्राउंड बून्दी में मनाया जाएगा। समारोह में कोटा रेंज के महानिरीक्षक परेड की सलामी लेंगे और उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को सम्मानित भी करेंगे। इस दो दिवसीय समारोह की श्रृंखला में 15 से 16 अप्रैल को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह की श्रृंखला में 15 से 16 अप्रैल तक दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। रेंज स्तरीय समारोह जिले में 16 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस दौरान बच्चों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम व बच्चों का पुलिस थानों का भ्रमण, पौधारोपण, पुलिस बैंड प्रदर्शन, इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों में अलंकरण समारोह आयोजित करने, प्रचार-प्रसार और निमंत्रण कार्ड वितरित करने, परेड के सुचारू संचालन और समारोह के लिए मैदान तैयार करने, विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित करने व तथा समारोह के दौरान स्वागत और आतिथ्य पुलिस अधिकारियों की विभिन्न टीमें गठित कर जिम्मेदारी निर्धारित की गई है।
जिले में 16 अप्रैल को होगा रेंज स्तरीय समारोह

पुलिस अधीक्षक बून्दी ने बताया कि पुलिस स्थापना दिवस का रेंज स्तरीय समारोह 16 अप्रैल को पुलिस परेड ग्राउंड बून्दी में सुबह महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा द्वारा परेड की सलामी लेंगे। परेड के बाद 215 पदको व अलंकरणों का वितरण कर प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और पुलिस लाइन बून्दी में वृक्षारोपण किया। इस समारोह में 15 पुलिस अधिकारी गणों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिये मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक/डीजीपी डिस्क/गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा घोषित उत्कृष्ट सेवा पदक, राजस्थान पुलिस सेवा पदक व प्रशस्ति/प्रशंसा पत्र वितरित करने के साथ ही विभिन्न सराहनीय सेवाओं के लिये पदको/अलंकरणों का वितरण किया जायेगा। जिसमें कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बारां, झालावाड़ और बून्दी के पुलिस अधिकारी ने व कर्मचारीगण को सर्वोतम पदक, अत्ति उत्तम व उत्तम पदको/अलंकरणों का वितरण किया जायेगा।