ताजातरीनराजस्थान

लोक सभा अध्यक्ष के ओएसडी दत्ता को राजस्थान गौरव सम्मान

जयपुर.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-संस्कृति युवा संस्थान की ओर से आयोजित 31वें राजस्थान गौरव समारोह में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी, राजस्थान के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता को राजस्थान गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। राजधानी जयपुर के पंच सितारा होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्यपाल डा. हरिभाऊ बागड़े ने दत्ता को यह सम्मान दिया।

राजस्थान पुलिस सेवा में रहते हुए बूंदी और झालावाड़ में दत्ता ने कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसकर कानून-व्यवस्था को मजबूत किया। साहसिक कार्यों के लिए उन्हें गैलेंट्री प्रमोशन भी मिला। जयपुर नगर निगम और जेडीए में रहते हुए उन्होंने अवैध वसूली व अवैध निर्माण के खिलाफ निर्णायक अभियान चलाया। रेहड़ी-पटरी वालों से अवैध वसूली करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई कर सजा दिलाई। आबकारी विभाग में अवैध शराब के खिलाफ सफल अभियान चलाया।

इस बीच लोक सभा अध्यक्ष बनने के बाद कोटा-बूंदी के सांसद ओम बिरला ने उन्हें अपना ओएसडी नियुक्त किया। ओएसडी के रूप में दत्ता ने जनता और संसद के बीच सेतु का काम किया। विधायी व प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने में अहम योगदान देने के साथ उन्होंने लोक सभा सचिवालय की प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के विदेश के प्रत्येक दौरे पर भी दत्ता उनके साथ रहे तथा भारत के अन्य देशों से संसदीय संबंधों को मजबूत बनाने तथा विदेश में रह रहे प्रवासी भारतीयों के विषयों को संबंधित सरकारों तके पहुंचाने में भी उनके प्रयास सराहनीय रहे।

राष्ट्रीय स्तर के हैंडबॉल खिलाड़ी रहे दत्ता ने कुश्ती को नई ऊँचाई देने का बीड़ा उठाया। राजस्थान कुश्ती संघ का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद उनके द्वारा पहलवानों को दिए गए सम्बल के कारण ही राजस्थान के पहलवानों ने अंडर-17 वर्ल्ड चौंपियनशिप में 2 अंतरराष्ट्रीय पदक और राष्ट्रीय स्तर पर 40 से अधिक पदक जीते। पहलवानों के लिए कोचिंग, सुविधाएँ और पेंशन योजना शुरू की।