मिशन वात्सल्य योजना की त्रैमासिक बैठक हुई संपन्न
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर रामकिशोर मीणा की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य योजना के तहत गठित ज़िला बाल कल्याण एवम संरक्षण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
एडीएम मीणा ने कहा कि समाज, जिला, राज्य एवं देश में बाल श्रम एक ज्वलंत मुद्दा है जिसके लिए संबधित विभागों के समन्वय से संबंधित आयोग के मंशानुसार जागरूकता एवं जिले के संभावित बालश्रम के जगहो को चिन्ह्ति कर कार्यवाही करनी चाहिए। राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए बच्चे की सही दिशा व दशा महत्वपूर्ण हैं। बच्चो की उर्जा का प्रयोग सही दिशा में एवं शिक्षा से जोड़कर जिले मे बालश्रम, बालविवाह रोकथाम पर सकारात्मक प्रगति लाई जा सकती हैं। बाल संरक्षण मुद्दों को गंभीरता से लिया जाये संबंधित विभागों को बाल संरक्षण को प्राथमिकता देने और बच्चों के विकास के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सहायक निदेशक बाल अधिकारिता एवं ज़िला बाल संरक्षण इकाई हुकमचंद जाजोरिया ने योजना के तहत संचालित सभी बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड समस्त बाल देखरेख संस्थान एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रगति व निस्तारित प्रकरण की विस्तारपूर्वक जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के संयुक्त रूप से बाल संरक्षण हेतु कार्य किया जाना अपेक्षित है। सहायक निदेशक शिक्षा विभाग धनराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले के समस्त राजकीय व ग़ैर राजकीय विद्यालयों की प्रार्थना सभा में बच्चों को बालसंरक्षण के मुद्दो पर जागरूकता प्रदान की जा रही है एवं शिक्षकों को गुडटच एवं बेडटच पर प्रशिक्षित कर बच्चो के साथ गतिविधियां आयोजित करवायी जा रही हैं।
बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार, बाल कल्याण समिति सदस्य छुट्टनलाल शर्मा, घनश्यामलाल दुबे, मीनाक्षी मेवाड़ा, रोहित कुमार गुदडावत किशोर न्याय बोर्ड सदस्य रामदेव गोचर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ओ पी सामर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कुंजबिहारी भारद्वाज, श्रम कल्याण अधिकारी रेणु परिडवाल, सूचना एव जनसंपर्क अधिकारी अनुप्रिया, मुकेश कोठानी प्राथमिक जिला शिक्षा अधिकारी, बाल अधिकारिता विभाग से कनिष्ठ सहायक सरफराज आलम, दीपिका वशिष्ठ, आउटरिच वर्कर काउंसलर राम भवन गौतम, चाईल्ड हेल्पलाईन से राम नारायण गुर्जर,अर्चना मीना एवं महिला अधिकारिता से सलोनी शर्मा आदि उपस्थित रहें।
