बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कौमी एकता सोसायटी ने सौंपा ज्ञापन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कौमी एकता सोसायटी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा को ज्ञापन सौंपा।
कौमी एकता सोसायटी जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कौमी एकता सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष पीरजादा शहर काजी अब्दुल शकूर कादरी के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपे गए ज्ञापन में बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार को तत्काल प्रभाव से रुकवाया जाए उन्हें सुरक्षा प्रदान करवाई जाने की मांग की गई हैं। इस दौरान समाजसेवी गुड्डू कादरी, नगर परिषद के उपसभापति लटुर भाई कौमी एकता सोसाइटी उपाध्यक्ष मौलाना असलम, महमूद अली, राशिद खान, मुकेश जैन, मानकसोनी, रोहिताश शर्मा सहित कौमी एकता सोसाइटी के सदस्यों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया तथा बांग्लादेश में हो रहे इस प्रकार के कृत्यों की निंदा की।