कोरोनॉताजातरीनदतियामध्य प्रदेशस्वास्थ्य

मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत पीताम्बरा पीठ न्यास एवं स्वदेश संस्था के तत्वावधान में थमे पहिए

मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत पीताम्बरा पीठ न्यास एवं ग्रामोत्थान समिति के तत्वावधान में:

कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम माई के मुख्य द्वार पर किया गया

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>> कोविड-19 के पुनः संक्रमण की व्यापकता को दृष्टिगत रखते हुए समुदाय को बचाव के उपायों के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु राज्य स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट के ऑनलाइन बेबिनार में दिए गए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में कलेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में शहर में चिन्हित 12 स्थानों में सायरन बजाकर जन सामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत पीताम्बरा पीठ न्यास एवं स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, एमएचआरसी व डीसीआरएफ़ दतिया के संयुक्त तत्वावधान में पीताम्बरा पीठ मंदिर के मुख्य द्वार पर 2 मिनिट के लिए आवाजाही को रोका गया।

 

सायरन की ध्वनि सुनते ही आने जाने वाले लोग रुक गए। आयोजित अभियान में प्रशासनिक अधिकारीयों, श्रद्धालुओं, साधकों व समाजसेवियों की संयुक्त पहल अद्वितीय रही। आयोजित गतिविधियों में हाथ सेनेटाइज करना, मास्क वितरण करना व आवश्यक परामर्श प्रदान करना व 2 मिनिट आवाजाही रोकना आदि संचालित की गई।

 

इस अवसर पर एडीएम एके चांदिल, एसडीएम अशोक सिंह चौहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धन्नजय मिश्रा, आरआई आर. शुक्ला, पीताम्बरा पीठ न्यास के प्रबंधक महेश दुबे, श्री पीताम्बरा पीठ संस्कृत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. हरेन्द्र भार्गव, स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संचालक रामजीशरण राय, एमएचआरसी के वीरेन्द्र शर्मा, अशोककुमार शाक्य, बलवीर पाँचाल, नीतू राय व सरदार सिंह गुर्जर, ऋषिराज मिश्रा, आयुष राय, कृष्णकांत दाँगी, सुबोध शर्मा, भानुमति शाक्य सदस्य डीसीआरएफ़ दतिया, डॉ. लवलेश मिश्रा, विकास उपाध्याय, राज बुधौलिया, चार्टर अध्यक्ष रोटरी क्लब पंकज जड़िया, रवि त्रिपाठी पत्रकार, समाजसेवी विपुल नीखरा भी सम्मिलित रहे व प्रदीप गागौटिया, मनोज जी, पंकज जी पीताम्बरा पीठ सहित साधक व आचार्य बड़ी संख्या में सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में निर्भया टीम वाहन सहित सम्मिलित रही। उक्त जानकारी पीयूष राय स्वदेश संस्था ने दी।