राजस्थान

सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सडकों से हटाए अतिक्रमण Public Works Department removed encroachments from the roads

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कों के सहारे हो रहे अतिक्रमण हटाए जा रहे है। इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण वी.के.जैन ने अधीनस्थ अधिशाषी अभियंता एवं सहायकों अभियंताओं की बैठक कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है।

सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सडकों से हटाए अतिक्रमण Public Works Department removed encroachments from the roads

इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी बूंदी व नैनवां द्वारा निर्देश दिए जाने पर संबंधित तहसीलदार, पटवारी हल्का एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता की मौजूदगी में शुक्रवार को एनएच-52 से अकलोर-चेता-बालापुरा,-केपाटन-देई सड़क पर ग्राम सुहरी एवं बालपुरा, टोंक-नगर-नैनवां-खटकड़-के.पाटन राज्य राजमार्ग-34 पर खटकड़ तिराहे तथा व्यास बावडी से आमली सड़क पर ग्राम व्यास बावडी में सड़क पर रहे अतिक्रमण हटाए गए। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण में आ रही बाधा, व्यवधान दूर होने से सड़क निर्माण को गति मिले तथा आमजन का सड़क पर आवागमन सुचारू होगा। साथ ग्रामवासियों को भी सुविधा मिलेगी।