जनता को बेसहारा गोवंशो से मिलेगी निजात , गो नंदेश्वर कायन हाउस का हुआ लोकार्पण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- नगर परिषद बूंदी द्वारा मालन मासी बालाजी रोड स्थित गौ नंदेश्वर कायन हाउस का लोकार्पण l बूंदी की जनता को शहर में घूमने वाले बेसहारा गोवंशो से मिलेगी निजात l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बूंदी के पूर्व विधायक अशोक डोगरा, अध्यक्षता नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल रहें l कार्यक्रम के दौरान कायन हाउस में विधिवत पूजा अर्चना करके उसका शुभारंभ किया गया उसके तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि द्वारा लोकार्पण किया गया, गोवंश को हरा चारा डाल गया एवं कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें मंच पर मुख्य अतिथि अशोक डोगरा, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल अध्यक्षता भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल एवं अन्य अतिथि में पूर्व सभापति महावीर मोदी सहकारी समिति के अध्यक्ष पवन बैरागी,भाजपा युवा नेता भारत शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर हाडा,पार्षद रमेश हाडा, गोपाल को सेवा संस्थान के सचिव गोपाल माहेश्वरी, अध्यक्ष पहलाद मीणा,नगर परिषद आयुक्त धर्मेंद्र मीणा मंचासीन रहे l सभी अतिथियों का माला व साफा बंदवाकर स्वागत सत्कार किया गया l कार्यक्रम के उद्बोधन में सभी ने कायन हाउस मैं गोवंश की सुविधा के लिए अपने अपने सुझाव दिए कार्यक्रम के अंत में नगर परिषद आयुक्त एवं सभापति द्वारा कायन हाउस के निर्माण को और गति देने के लिए बजट देने की घोषणा की तथा नगर परिषद आयुक्त ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम में नगर परिषद बूंदी के सभी पार्षद गण एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे l
