ताजातरीनराजस्थान

नगर परिषद् की IEC टीम द्वारा जन-संवाद कार्यक्रम आयोजित

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 के अंतर्गत नगर परिषद् बून्दी की आईईसी टीम द्वारा नगर क्षेत्र में जन संवाद कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान टीम ने नागरिकों को दो डस्टबिन (हरा व नीला) अपनाने तथा सेप्टिक टैंक की समय पर सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी।
टीम द्वारा बताया गया कि हमे घर पर दो डस्टबिन का उपयोग करना चाहिए हरे डस्टबिन में गीला कचरा जैसे सब्जियों के छिलके, बचा हुआ भोजन आदि एवं नीले डस्टबिन में सूखा कचरा जैसे प्लास्टिक, कागज और बोतले डालना चाहिए। कचरा अलग-अलग रखने से गंदगी कम होती है और शहर स्वच्छ रहता है। साथ ही नागरिकों को यह भी समझाया गया कि सेप्टिक टैंक की सफाई हर तीन वर्ष में एक बार अवश्य करानी चाहिए। सेप्टिक टैंक की सफाई नगर परिषद् द्वारा रजिस्टर्ड डिस्लजिंग ऑपरेटर से ही कराना सुरक्षित एवं आवश्यक है।
इस दौरान नगर परिषद् आयुक्त धर्मेन्द्र कुमार मीणा, सहायक अभियंता दिनेश कुमार मीणा, स्वच्छ भारत मिशन अभियंता श्री शुभम पारीक, क्लेवेरिनो IEC टीम के राजेन्द्र शर्मा एवं विद्या उपस्थिति रहें।