पार्वती-चंबल काली सिंध लिंक परियोजना हेतु पार्वती बडौदा में जन जागरण
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं द्वारा पार्वती-कालीसिंध-चंबल राष्ट्रीय परियोजना के संबंध में जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह ने बताया कि इसी क्रम में विजयपुर विकासखण्ड की माता पार्वती ग्राम उत्थान समिति पार्वती बड़ौदा एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बड़ौदा कला के प्रतिनिधि नितेश शर्मा एवं महेंद्र परिहार एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, एएनएम द्वारा ग्रामवासियों को परियोजना के महत्व तथा उससे होने वाले सामाजिक एवं आर्थिक प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर रैली का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर रामहेत परिहार, सोनू मिर्धा, जुली, महेंद्र परिहार, सीएचओ, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहें। उन्होने बताया कि 25 दिसंबर तक चलने वाले इस जन जागरण अभियान में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था, प्रस्फुटन समितियों द्वारा विभिन्न ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।