ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

शहर की सीमा वृद्धि प्रस्ताव पर चर्चा मेडिकल कॉलेज, रेलवे स्टेशन को शामिल करने का प्रस्ताव

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा द्वारा आज नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुजीत गर्ग सहित नगरपालिका श्योपुर के अधिकारियों से शहर की सीमावृद्धि प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि  सुजीत गर्ग द्वारा अवगत कराया गया कि शहर की सीमावृद्धि के संबंध में पूर्व में भेजे गये प्रस्ताव के अतिरिक्त अब शहर विकास की दृष्टि से मेडिकल कॉलेज एवं रेलवे स्टेशन एरिया को शामिल करते हुए नया प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, इसके लिए 11 अगस्त को होने वाली परिषद की बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि टीएनसीपी के अनुसार शहर विकास के लिए कार्य किया जायें, जिन क्षेत्रों में जिन प्रयोजनो के लिए टीएनसीपी द्वारा भूमि एवं एरिये का प्रावधान किया गया है, उस अनुरूप शहर को डवलप करने के कार्य किये जायें। उन्होने एडीएम श्री रूपेश उपाध्याय को निर्देश दिये कि शहर की सीमा वृद्धि के संबंध में नये सिरे से भेजे जाने वाले प्रस्ताव की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर शासन को भेजा जायें।
उल्लेखनीय है कि शहर की सीमा वृद्धि के लिए पूर्व में भेजे गये प्रस्ताव में ग्राम बगवाज, ढेगदा, कलारना, सलापुरा, जैदा, इच्छापुरा, मठेपुरा, ग्वाडी, जाटखेडा, सेमल्दा को शामिल किया गया है, अब नगरपालिका द्वारा मेडिकल कॉलेज एवं रेलवे स्टेशन क्षेत्र को भी नगरीय सीमा में लिये जाने हेतु 11 अगस्त को परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित किया जायेगा और इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए शासन को भेजा जायेगा।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com