ताजातरीनराजस्थान

होनहार छात्रा अस्मि अग्निहोत्री  का दाधीच महिला मंडल द्वारा सम्मान

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-दाधीच महिला मंडल द्वारा एक गौरवपूर्ण आयोजन में होनहार बालिका अस्मि अग्निहोत्री का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। अस्मि, यतींद्र दाधीच एवं डॉ. निधि खिंदुका की पुत्री एवं डॉ महेश दाधीच की पौत्री हैं, जिन्होंने सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में 96.4% अंक( अंग्रेजी में 100/100) प्राप्त कर ना केवल अपने परिवार बल्कि सम्पूर्ण समाज का नाम रोशन किया है।
कार्यक्रम की सभाध्यक्ष डॉ. सुलोचना शर्मा ने अस्मि की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभाशाली बालिकाएं समाज की प्रेरणा बनती हैं और इनके प्रयासों से भविष्य की नींव मजबूत होती है।
इस सम्मान समारोह के साक्षी रहे डॉ. महेश दाधीच, शशि, अर्चना, रश्मि, सुनीता, मंजू, अरुंधति, रुचि, सपना और कल्पना दाधीच। सभी ने अस्मि को मिठाई खिलाकर उसका उत्साहवर्धन किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किए। समारोह में महिला मंडल की ओर से यह संदेश भी दिया गया कि बालिकाओं को प्रोत्साहित करना समाज के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है।