ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

हम होंगे कामयाब अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>हम होंगे कामयाब पखवाड़ा और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान एवं अपराजिता कार्यक्रम अंतर्गत  महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस एवं ममता संस्था के द्वारा आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्र. 2 श्योपुर में जागरुकता एवं बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षा हेतु आयोजित जूडो-कराटे प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री रिशु सुमन, महिला थाना प्रभारी यास्मीन खान, संरक्षण अधिकारी श्री विष्णुकांत दुबे, ममता संस्था के जिला समन्वयक लल्लन प्रसाद गोंड द्वारा बच्चों को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे बताया तथा किसी के द्वारा भी छेड़छाड़ किए जाने की सूचना चाइल्डलाइन नंबर 1098 पर करने, बाल विवाह और उसके कारण बच्चों पर होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी दी गई। इसके साथ ही बच्चों को ऐसे खेल खेलने की सलाह दी जिसमें दौड़ना भागना पड़ता है और शरीर के साथ मन मस्तिष्क भी मजबूत होता है। कार्यक्रम के अंत में कराटे सीखने वाली बालिकाओं को विभाग द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किये गये।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com