ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

कन्या महाविद्यालय में मानव अधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-मानव अधिकार दिवस के अवसर पर शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर में छात्राओं को मानव अधिकार दिवस स्थापना, उद्देश्य व कार्य व भारतीय मानव अधिकार आयोग की स्थापना व कार्यों पर सहायक प्राध्यापक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेंटियर खेमराज आर्य द्वारा अवगत कराया गया.। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर व महाविद्यालय के प्राचार्य के निर्देशन व मार्गदर्शन में आयोजित किया गया.। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं व डॉ परवीन वर्मा, डॉ राधा बडोले, डॉ ललिता सिकरवार, डॉ महेश कुशवाह, डॉ श्याम बामनिया, सहायक प्राध्यापक वेदांकी खंडेलवाल, अलंकृता साकेत, दत्तपाल भंवर, रामदयाल मकवाना डॉ नीरज बारौलिया, डॉ कल्याण कुशवाह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com